Bajaj ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ब्रांड GoGo! जानिए क्या हैं प्लान, पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट में मचेगा धमाल
Bajaj Launch New Electric Three-Wheeler Brand GOGO: बजाज ने नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ब्रांड GoGo लॉन्च किया है, जो पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स में 35% से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करना है।

Bajaj Launch New Electric Three-Wheeler Brand GOGO: बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दौड़ में बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपने नए ब्रांड Bajaj GoGo का ऐलान कर दिया है। यह ब्रांड सिर्फ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स पर फोकस करेगा और पैसेंजर व कार्गो सेगमेंट में अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में है। कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा के मुताबिक, GoGo ब्रांड के जरिए बजाज इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में अपनी पहचान और मजबूत करेगा। आइए जानते हैं कि इस नए ब्रांड की क्या हैं खास बातें और कैसे बदलेगी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट की तस्वीर...
रणनीति: पैसेंजर और कार्गो सेगमेंट में डबल अटैक
बजाज GoGo की रणनीति में पैसेंजर और कार्गो दोनों सेगमेंट पर समान फोकस है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह एक ही ब्रांड के तहत ऑटो रिक्शा चालकों को सस्ते और टिकाऊ इलेक्ट्रिक विकल्प देने के साथ-साथ छोटे व्यापारियों के लिए कार्गो थ्री-व्हीलर्स भी लॉन्च करे। राकेश शर्मा के अनुसार, यह रणनीति ग्राहकों को एक ही जगह पर दोनों जरूरतें पूरी करने का विकल्प देगी। इस साल 2025 के अंत तक बजाज का टारगेट इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स में अपना मार्केट शेयर 35% से ऊपर ले जाना है।
पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर 2024 में ही कंपनी ने यह शेयर 30% से बढ़ाकर 35% कर लिया था। इसके अलावा, बजाज ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपने थ्री-व्हीलर डीलर नेटवर्क को 600 से बढ़ाकर 850 किया है, जिससे दूर-दराज के इलाकों में भी लोग आसानी से बजाज के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीद सकेंगे।
खास बातें: Bajaj GoGo क्यों है अलग?
बजाज GoGo की सफलता की मुख्य वजह इसका ब्रांड ट्रस्ट और तकनीकी मजबूती है। पारंपरिक पेट्रोल-डीजल थ्री-व्हीलर्स में बजाज का दबदबा लंबे समय से रहा है। 2024 में कुल 12.21 लाख थ्री-व्हीलर बिके, जिनमें बजाज की हिस्सेदारी 4.38 लाख यूनिट्स (36%) रही। इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स की बिक्री में भी तेजी देखी गई है। 2024 में इस सेगमेंट में 6.91 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कुल सेल्स का 56% है। बजाज का लक्ष्य YC Electric और Mahindra जैसे प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर इस मार्केट में नंबर-1 पोजीशन हासिल करना है। इसके लिए कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लो-मेंटेनेंस और बेहतर बैटरी एफिशिएंसी पर खास ध्यान दिया है, ताकि ड्राइवर्स को लंबे समय तक कम लागत में फायदा मिल सके।
नया प्रोडक्ट: 1 महीने में लॉन्च होगा और कोई इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर
बजाज GoGo के साथ ही कंपनी अगले 30 दिनों में यानी फ़रवरी 2025 के आखिर तक एक और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च करने की तैयारी में है। राकेश शर्मा के मुताबिक, यह नया मॉडल पैसेंजर सेगमेंट के लिए हो सकता है, जिसमें ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी या स्मार्ट फीचर्स जैसे डिजिटल मीटर और मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इससे शहरी और ग्रामीण इलाकों के ड्राइवर्स को आधुनिक तकनीक का फायदा मिलेगा। बजाज का मानना है कि नए प्रोडक्ट्स और बढ़े हुए डीलर नेटवर्क की मदद से वह 2025 के अंत तक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत कर लेगा।