Bajaj Chetak 3201: लौटा बजाज चेतक...दमदार लुक में हुआ लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स और कीमत के बारें में!...
Bajaj Chetak 3201 Special Edition Launched: बजाज ने अपने नए इलेक्ट्रिक चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर को 1.30 लाख रुपये में लॉन्च किया है। यह स्कूटर 5 अगस्त 2024 से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और कुछ खास डिज़ाइन फीचर्स के साथ आता है।
Chetak 3201 Special Edition: बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया नाम अनाउंस्ड किया था। अब उन्होंने भारत में चेतक 3201 स्पेशल एडिशन स्कूटर को 1.30 लाख रुपये (शुरुआती कीमत, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।
यह स्पेशल एडिशन स्कूटर कंपनी के टॉप-एंड 'प्रीमियम' मॉडल पर आधारित है। यह स्कूटर 5 अगस्त 2024 से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। शुरुआती कीमत के बाद, स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक बढ़ जाएगी।
बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन: डिज़ाइन और फीचर्स
स्पेशल एडिशन चेतक स्कूटर में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इसमें साइड पैनलों पर 'चेतक' का डिकल लगा है और यह केवल ब्रूकलिन ब्लैक रंग में उपलब्ध है। इसमें स्कफ प्लेट और दो-टोन क्विल्टेड सीट भी मिलती है, लेकिन इसका कुल डिज़ाइन प्रीमियम मॉडल जैसा ही है।
प्रीमियम वेरिएंट की तरह, स्पेशल एडिशन में भी रंगीन TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइज़ेबल थीम्स जैसी सुविधाएं हैं। इसमें हिल-होल्ड कंट्रोल और 'स्पोर्ट' राइड मोड भी मिलते हैं।
बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन: बैटरी और रेंज
चेतक 3201 स्पेशल एडिशन में भी प्रीमियम वेरिएंट जैसा ही 3.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है। हालांकि, जबकि रेगुलर चेतक प्रीमियम का रेंज 127 किमी है, बजाज ने स्पेशल एडिशन के लिए 136 किमी का रेंज दावा किया है। टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा ही रहती है।
बजाज चेतक 3201 स्पेशल एडिशन: प्रतिद्वंद्वी
प्रतिद्वंद्वियों की बात करें, तो चेतक 3201 स्पेशल एडिशन का मुकाबला एथर रिज़ता Z, ओला S1 Pro और TVS iQube S जैसे स्कूटरों से होगा। ये सभी स्कूटर लगभग इसी कीमत रेंज में उपलब्ध हैं।