Begin typing your search above and press return to search.

Bajaj Chetak 2901: बजाज ऑटो ने लॉन्च किया सबसे किफायती वाला चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 95,998 रुपये से शुरू

Bajaj Chetak 2901 Electric Scooter: बजाज ने मात्र ₹95,998 की शुरुआती कीमत पर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 2901 लॉन्च किया है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर चल सकती है और मजबूत मेटल बॉडी के साथ आती है। बेस मॉडल में कलर स्क्रीन, अलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ मिलता है। अतिरिक्त फीचर्स के लिए टेकपैक लिया जा सकता है। स्कूटर की डिलीवरी 15 जून 2024 से शुरू होगी।

Bajaj Chetak 2901
X

Bajaj Chetak 2901

By Kapil markam

Bajaj Chetak 2901: बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दुनिया में धूम मचाने वाली चेतक सीरीज में एक नया स्कूटर शामिल कर लिया है। चेतक 2901 को मात्र ₹95,998 की शुरुआती (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने डीलरशिप को स्कूटर भेजना भी शुरू कर दिया है।

बजाज चेतक 2901: किफायती दाम, दमदार रेंज

चेतक 2901 एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर तक चल सकती है (ARAI द्वारा प्रमाणित)। इसकी बैटरी क्षमता 2.9 kWh है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर Urbane वैरिएंट के साथ अपनी बैटरी शेयर करती है।

बजाज चेतक 2901: मजबूत बनावट, आकर्षक रंग

चेतक 2901 मजबूत मेटल बॉडी के साथ आती है और इसे चार रंगों में यानी रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम यलो और अजूर ब्लू में खरीदा जा सकता है। इसके बेस मॉडल में कलर डिजिटल कंसोल, अलॉय व्हील्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स आती हैं।

ग्राहक ₹3,000 की अतिरिक्त राशि देकर टेकपैक के साथ इन फीचर्स को और भी बढ़िया बना सकते हैं। टेकपैक में हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट और इको मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं। स्कूटर के साथ एक ऑफ-बोर्ड चार्जर भी दिया जाता है।

बजाज चेतक 2901: पेट्रोल स्कूटर को टक्कर देने वाली रेंज

बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष, अर्बनाइट के अध्यक्ष, एरिक वास ने बताया कि, "चेतक 2901 को उन ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए बनाया गया है जो कि एक किफायती, दमदार और पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर के बराबर चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। चेतक 2901 की कीमत लगभग उतनी ही है जितनी कि एक पेट्रोल स्कूटर की और यह 123 किलोमीटर से भी ज्यादा की रेंज प्रोवाइड करती है।"

कंपनी का कहना है कि स्कूटर की डिलीवरी 15 जून 2024 से शुरू हो जाएगी। बजाज चेतक स्कूटर पूरे भारत में 500 से अधिक शोरूम पर उपलब्ध हैं।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story