Audi RS 3 Facelift ग्लोबली हुई पेश, 5-सिलेंडर इंजन वाली आखिरी ऑडी, जानें क्या है खास...
Audi RS 3 Facelift Revealed Globally: ऑडी ने अपनी दमदार स्पोर्ट्स कार RS 3 का नया वर्जन ग्लोबली पेश कर दिया है। नई RS 3 फेसलिफ्ट में आखिरी बार 5-सिलेंडर इंजन मिलेगा। इसके बाद कंपनी 2026 से सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बनाएगी।
Audi RS 3 Facelift: ऑडी की सबसे पावरफुल और चहेती स्पोर्ट्स कार RS 3 का नया वर्जन आ गया है। 2025 Audi RS 3 फेसलिफ्ट स्पोर्टबैक और सेडान दोनों रूप में मिलेगी। इस बार Audi ने स्टाइल और इंटीरियर को पहले से और भी बेहतर बनाया है। सबसे बड़ा सरप्राइज है पहली बार किसी Audi कार में टॉर्क स्प्लिटर का दिया जाना, जो इसे और भी ज़्यादा स्पोर्टी और मज़ेदार बनाता है।
Audi RS 3 Facelift: इंजन और पावर
लेकिन असली खुशी तो कार प्रेमियों को यह जानकर होगी कि नई RS 3 में आपको वही पुराना दमदार 2.5-लीटर 5-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। अपडेटेड RS3 में यह इंजन 395bhp की पावर और 500Nm का टॉर्क देता है। इसकी मदद से यह कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है, जो किसी रॉकेट से कम नहीं है। इसकी टॉप स्पीड 290 किमी/घंटा है। इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है जो बखूबी चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है।
लेकिन एक दुखद ख़बर यह भी है कि 2026 से Audi सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बनाएगी। यानी 2025 Audi RS 3 आखिरी Audi कार होगी जिसमें आपको यह दमदार 5-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। इंजन प्रेमियों के लिए यह आखिरी मौका होगा जब वह इस आइकॉनिक इंजन की दहाड़ सुन सकेंगे।
हालांकि इंजन के पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन Audi का दावा है कि नई RS 3 फेसलिफ्ट मोड़ों पर पहले से कहीं बेहतर परफॉर्म करेगी। कॉर्नर लेते समय यह फिसलेगी नहीं और आसानी से मुड़ जाएगी। यहां तक कि अब ओवरस्टीयरिंग भी पहले से आसान हो गई है।
Audi RS 3 Facelift: लक्सरी इंटीरियर और बेहतरीन हैंडलिंग
नई RS 3 में एडाप्टिव डैम्पर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हील-सेलेक्टिव टॉर्क कंट्रोल में भी बदलाव किये गए हैं। इससे कार की हैंडलिंग और भी बेहतर हो गई है। इंटीरियर को भी नया लुक दिया गया है, जो अब और भी ज़्यादा शानदार और कम्फर्टबल हो गया है।
इसके लिए Audi ने लगभग 200 अलग-अलग मटेरियल का इस्तेमाल किया है ताकि कार के अंदर हमेशा अच्छी खुशबू बनी रहे। इसके लिए, Audi ने पांच केमिस्टों की एक टीम भी बनाई है जो यह सुनिश्चित करते हैं कि इंटीरियर से अच्छी खुशबू आए।
कार के हर एक पार्ट को एक खास चैंबर में गर्म किया जाता है और फिर हवा की जांच की जाती है। इसमें हर एक पार्ट के लिए दो से तीन घंटे तक का समय लगता है। इसके बाद यह भी जांच की जाती है कि सभी मटेरियल एक साथ मिलकर कैसी खुशबू देते हैं। नई RS 3 में आपको नई लाइटिंग, नया स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर सीटें और नई स्टिचिंग देखने को मिलेगी।
Audi RS 3 Facelift: स्टाइलिश डिज़ाइन जो मोह लेगा मन
Audi RS3 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में भी कई बदलाव हुए हैं। इसमें आपको नया ग्रिल, नया फ्रंट स्प्लिटर, नया एयर इंटेक और नए LED देखने को मिलेंगे। पीछे की तरफ, कार में नया डिफ्यूज़र, नए टेलपाइप और नए रिफ्लेक्टर दिए गए हैं। इसमें 19-इंच के मैट ब्लैक व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे।
नई RS 3 में आपको कई नए और आकर्षक रंग भी मिलेंगे। हालांकि, Audi ने अभी तक यह नहीं बताया है कि नई RS 3 फेसलिफ्ट भारत में कब लॉन्च होगी।