Begin typing your search above and press return to search.

Audi Q3 Bold: ऑडी ने भारत में लॉन्च किए स्पोर्टी लुक वाली Q3 बोल्ड एडिशन और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन, जानिए इनकी खूबियां और कीमत!

Audi Q3 Bold: ऑडी ने भारत में दो नई स्पोर्टी गाड़ियां लॉन्च की हैं - Q3 बोल्ड एडिशन और Q3 Sportback बोल्ड एडिशन। इनमें ब्लैक-आउट लुक, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और लेदर इंटीरियर हैं। दोनों गाड़ियों में दमदार 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। Q3 Bold Edition की कीमत ₹54.65 लाख से और Q3 Sportback Bold Edition की ₹55.71 लाख से शुरू होती है।

Audi Q3
X

Audi Q3 Bold

By Kapil markam

Audi Q3 Bold Edition And Q3 Sportback Bold Edition Launched in India: लक्जरी कारों की जानी-मानी कंपनी ऑडी ने भारत में धूम मचा दी है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर SUV Q3 और Q3 Sportback के नए स्पोर्टी मॉडल "बोल्ड एडिशन" को लॉन्च कर दिया है। ये खास गाड़ियां तेज रफ्तार के साथ-साथ स्टाइलिश लुक का भी वादा करती हैं। तो चलिए जानते हैं इन गाड़ियों की खासियतें क्या है:

ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन: दमदार लुक और शानदार परफॉर्मेंस

बोल्ड एडिशन की पहचान सबसे पहले इसके आकर्षक बाहरी डिज़ाइन से ही होती है। गाड़ी पर आपको एकदम नया ब्लैक-आउट लुक देखने को मिलेगा। गाड़ी के सामने की जाली (ग्रिल) से लेकर साइड मिरर और छत की रेल तक - सब कुछ ग्लोसी काले रंग में नजर आएगा। ये स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो गाड़ी का स्पोर्टी लुक पसंद करते हैं।

इस गाड़ी के स्टाइल को और भी निखारते हैं 18 इंच के आकर्षक अलॉय व्हील्स। आप चाहें तो इन्हें स्पेशल डुअल-टोन फिनिश में भी ले सकते हैं। कुल मिलाकर, ये नई गाड़ियां स्पोर्टी लुक और दमदार पर्सनालिटी का एक शानदार मिक्सचर हैं।

ऑडी Q3 Sportback बोल्ड एडिशन: आरामदेह अंदरूनी और ढेर सारी सुविधाएं

बोल्ड एडिशन सिर्फ बाहरी डिज़ाइन के मामले में ही शानदार नहीं है, बल्कि इसके अंदरूनी हिस्से भी काफी लक्जरी और आरामदायक हैं। गाड़ी में आपको चारों तरफ से सपोर्ट देने वाली फ्रंट सीटें मिलती हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं। लंबे सफर पर भी ये सीटें आपको आराम का पूरा ख्याल रखेंगी।

इसके अलावा, गाड़ी के अंदर रंग-बिरंगी रोशनी का माहौल बनाने वाली एलईडी लाइट्स, लेदर की बनी हुई आलीशान सीटें और स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस फोन चार्जर, रियर व्यू कैमरा और जेस्चर कंट्रोल से खुलने वाला बूट (टेलगेट) जैसी सुविधाएं भी आपको मिलती हैं। मनोरंजन के लिए 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। आपकी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए गाड़ी में 6 एयरबैग भी हैं।

दोनों गाड़ियों में दमदार परफॉर्मेंस

बोल्ड एडिशन सिर्फ दिखने में ही दमदार नहीं है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी कमाल की है। दोनों गाड़ियों में 2.0-लीटर का ताकतवर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 189 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स जुड़ा है, जो गाड़ी की पावर को चारों पहियों तक पहुंचाता है। कुल मिलाकर, ये गाड़ी आपको रफ्तार का ऐसा अनुभव कराएगी, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।

कीमत: रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा

नई Audi Q3 Bold Edition की शुरुआती कीमत ₹ 54.65 लाख (एक्स-शोरूम) है, वहीं Q3 Sportback Bold Edition की कीमत ₹ 55.71 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये कीमतें रेगुलर मॉडलों से थोड़ी ज्यादा जरूर हैं, लेकिन बोल्ड एडिशन का स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉर्मेंस और ढेर सारे फीचर्स इस बढ़ी हुई कीमत को वाजिब बनाते हैं।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story