Begin typing your search above and press return to search.

Aprilia SR 175 की डीलरशिप में एंट्री! लॉन्च से पहले ही मचा दी हलचल, जानें क्या है खास

Aprilia SR 175 Spotted at Dealership News Hindi: Aprilia जल्द ही अपना नया स्कूटर SR 175 भारत में लॉन्च करेगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही यह डीलरशिप पर दिखाई देने लगा है। नए ग्राफिक्स, TFT स्क्रीन और दमदार 175cc इंजन के साथ यह स्कूटर SR 160 को रिप्लेस करेगा।

Aprilia SR 175 Spotted at Dealership News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Aprilia SR 175 Spotted at Dealership News Hindi: भारतीय स्कूटर मार्केट में Aprilia जल्द ही अपना नया और ज्यादा पावरफुल स्कूटर SR 175 लॉन्च करने जा रही है। लेकिन उससे पहले ही यह स्कूटर कुछ डीलरशिप्स पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह नया मॉडल मौजूदा SR 160 को रिप्लेस करेगा और इसकी शुरुआती कीमत ₹1.31 लाख (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। आइए जानते हैं इस दमदार स्कूटर में क्या कुछ है नया, जो इसे लॉन्च से पहले ही चर्चा में ले आया है।

डिजाइन वही, लेकिन नए ग्राफिक्स के साथ

SR 175 का ओवरऑल डिजाइन पहले जैसा ही है – स्पोर्टी और एग्रेसिव। हालांकि, Aprilia ने इसमें नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन जोड़े हैं जो इसे और स्टाइलिश बनाते हैं। इसके डिजाइन की प्रेरणा Aprilia RS 457 और Tuono 457 जैसे स्पोर्ट्स बाइक्स से ली गई लगती है। इसके चलते यह स्कूटर अब पहले से ज्यादा यंग और मॉडर्न नजर आता है।

TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की एंट्री

इस बार कंपनी ने पुराने LCD कंसोल को हटाकर नया TFT डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले देखने में बिलकुल RS 457 सीरीज़ की तरह लगता है और इसमें कई सारी जानकारियां एक साथ शो होती हैं। एक लीक वीडियो के अनुसार, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

दमदार 175cc इंजन के साथ ज्यादा पावर

नई SR 175 में अब बड़ा 175cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा जो कि मौजूदा 160.03cc इंजन से ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करेगा। फिलहाल SR 160 का इंजन 11.11 bhp और 13.44 Nm टॉर्क देता है, और उम्मीद की जा रही है कि नया इंजन इससे कहीं ज्यादा दमदार होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी पावर और टॉर्क के सटीक आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं।

हार्डवेयर में कोई बड़ा बदलाव नहीं

बात करें इसके हार्डवेयर की तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। स्कूटर में 14-इंच के अलॉय व्हील्स, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है, जिसके साथ सिंगल-चैनल ABS भी मिलेगा।

जल्द होगी आधिकारिक लॉन्चिंग

Aprilia जल्द ही SR 175 के वेरिएंट्स, कीमत और पूरी स्पेसिफिकेशन की घोषणा करेगी। लेकिन उससे पहले ही इसका डीलरशिप्स तक पहुंच जाना इस बात का संकेत है कि कंपनी इसे लेकर काफी सीरियस है। लॉन्च के बाद यह स्कूटर TVS Ntorq 125 XT और Yamaha Aerox 155 जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।


Next Story