Begin typing your search above and press return to search.

अप्रैल 2025 में Hyundai Creta ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड! 17,016 यूनिट्स बेचकर फिर बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानें पूरी डिटेल्स

Hyundai Creta Sales Report April 2025: अप्रैल 2025 में हुंडई क्रेटा ने 17,016 यूनिट्स बेचकर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का रिकॉर्ड बनाया। शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के चलते यह ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

अप्रैल 2025 में Hyundai Creta ने बनाया बिक्री का नया रिकॉर्ड! 17,016 यूनिट्स बेचकर फिर बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, जानें पूरी डिटेल्स
X
By swapnilkavinkar

Hyundai Creta Sales Report April 2025: हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धूम मचाई है। अप्रैल 2025 में यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। कंपनी ने इस महीने क्रेटा की 17,016 यूनिट्स बेचीं। यह आंकड़ा अप्रैल 2024 में बेची गई यूनिट्स से 10.2% ज्यादा है। क्रेटा ने अपनी लोकप्रियता साबित की है और एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखा है। इसकी ज़बरदस्त बिक्री बताती है कि ग्राहक इसे कितना पसंद करते हैं और क्यों यह भारत की सड़कों पर इतनी आम दिखती है। आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं और इस कार में क्या खास है।

लगातार बनी रही पहली पसंद

केवल अप्रैल ही नहीं, बल्कि इस साल जनवरी से अप्रैल 2025 तक भी हुंडई क्रेटा ने अपनी शानदार बिक्री जारी रखी है। इन चार महीनों में क्रेटा की कुल 69,914 यूनिट्स बिकी हैं। यह बिक्री का आंकड़ा साफ बताता है कि ग्राहक पूरे साल क्रेटा पर भरोसा दिखा रहे हैं और यह लगातार टॉप पोजिशन पर बनी हुई है। यह सिर्फ बिक्री का नंबर नहीं, बल्कि ग्राहकों के बीच इस एसयूवी के प्रति विश्वास दिखाता है। कंपनी के अनुसार, अब तक क्रेटा की कुल 12 लाख (1.2 मिलियन) यूनिट्स बिक चुकी हैं, जो इसकी लंबी लोकप्रियता का प्रमाण है।

हुंडई की SUV बिक्री में सबसे बड़ा हाथ

हुंडई के लिए क्रेटा एक बेहद महत्वपूर्ण प्रोडक्ट साबित हुई है। अप्रैल 2025 में हुंडई की कुल एसयूवी बिक्री में क्रेटा का योगदान 70.9% रहा। यह आंकड़ा बताता है कि क्रेटा सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ही नहीं, बल्कि हुंडई की कुल बिक्री का एक बड़ा हिस्सा भी बनाती है। क्रेटा के बिना हुंडई की एसयूवी बिक्री की कल्पना करना मुश्किल है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में एक मुख्य स्तंभ बन गई है।

आखिर क्या कारण है कि ग्राहक क्रेटा को इतना पसंद करते हैं?

क्रेटा में फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलती है जो इसे बेहद आकर्षक बनाती है। इसमें एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ है, जो गाड़ी के अंदर रोशनी और हवा लाता है। ड्राइविंग आसान बनाने के लिए 360-डिग्री कैमरा और ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। अंदर आपको 10.25-इंच का बड़ा डिजिटल डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीटें और बोस का शानदार 8-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी शामिल हैं। ये सभी फीचर्स मिलकर क्रेटा को एक मॉडर्न और आरामदायक एसयूवी बनाते हैं।

दमदार इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प

हुंडई क्रेटा तीन दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है। पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो ज्यादा पावर देता है। तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो अपनी माइलेज के लिए जाना जाता है। सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कई वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी चुन सकते हैं। यह इंजन और ट्रांसमिशन के कई विकल्प देता है।

कीमत, मुकाबला और मार्केट पोजिशन

भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की कीमत ₹11.11 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल ₹20.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कीमत में क्रेटा का मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों से होता है, लेकिन बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि क्रेटा इन सब पर भारी पड़ रही है और अपनी जगह मजबूत बनाई हुई है।


Next Story