Begin typing your search above and press return to search.

Ampere Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सपना हुआ सच! Ampere ने घटा दी कीमतें, अब 84,900 रुपये से शुरू!

Ampere Electric Scooter: एम्पियर ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। सबसे किफायती रेओ ली प्लस की कीमत अब 59,900 रुपये हो गई है। वहीं मैग्नूस EX और LT की कीमतें 94,900 रुपये और 84,900 रुपये हो गई हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। रेओ ली प्लस एक बार चार्ज में 70 किमी चल सकता है, जबकि मैग्नूस EX 80-100 किमी और LT 80 किमी चल सकता है।

Ampere Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सपना हुआ सच! Ampere ने घटा दी कीमतें, अब 84,900 रुपये से शुरू!
X
By Kapil markam

Ampere Electric Scooter Price Cut: अगर आप इस महीने यानी मई 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। एम्पियर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। जी हां, अब आप कम दाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

गौर करने की बात है कि एम्पियर स्कूटर बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ब्रांड है। कंपनी फिलहाल भारत में पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जिनमें से दो की कीमतें कम हुई हैं। ये हैं रेओ ली प्लस और मैग्नूस स्कूटर। मैग्नूस दो वेरिएंट्स EX और LT में आता है। वहीं हाल ही में लॉन्च हुआ नेक्सस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में फिलहाल कोई कटौती नहीं की गई है।

एम्पियर रेओ ली प्लस हुआ और भी किफायती

अब सबसे किफायती रेओ ली प्लस स्कूटर की बात करें तो इसकी कीमत पहले 69,900 रुपये थी, जिसे अब घटाकर 59,900 रुपये कर दिया गया है। यानी आपको पूरे 10,000 रुपये का फायदा हो रहा है।

एम्पियर मैग्नूस हुआ किफायती, EX और LT वेरिएंट्स की कीमतों में कटौती

वहीं, मैग्नूस स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स की कीमतों में भी कटौती हुई है। पहले मैग्नूस EX की कीमत 94,900 रुपये और LT की कीमत 84,900 रुपये थी। लेकिन अब EX की कीमत 10,000 रुपये कम होकर 94,900 रुपये और LT की कीमत 9,000 रुपये कम होकर 84,900 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

एम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की रेंज और स्पीड

अब स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात कर लेते हैं। रेओ ली प्लस स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 70 किमी तक चल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। वहीं, मैग्नूस EX स्कूटर में 1200 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर और 1.68 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 से 100 किमी तक चल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 53 किमी प्रति घंटा है। वहीं, मैग्नूस LT स्कूटर एक बार चार्ज में 80 किमी चल सकता है और इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो एम्पियर के इन स्कूटरों पर जरूर गौर करें। कम कीमत में फीचर्स लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलना वाकई अच्छी बात है।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story