अब हेलमेट नहीं लगेगा बोझ! भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे हल्की Ignyte Airlite हेलमेट सीरीज
Ignyte Airlite Series Helmets Launched: Steelbird के प्रीमियम ब्रांड Ignyte ने भारत में दुनिया की सबसे हल्की Airlite हेलमेट सीरीज लॉन्च की है। AI-10 और AI-14 मॉडल्स अल्ट्रा-लाइट डिजाइन, मजबूत फाइबरग्लास शेल और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं। ये हेलमेट राइडिंग के दौरान शानदार कम्फर्ट और सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Ignyte Airlite Series Helmets Launched in India News Hindi: भारतीय राइडर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि Steelbird के प्रीमियम ब्रांड Ignyte ने भारत में अपनी रेवोलुशनरी Airlite हेलमेट सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत AI-10 और AI-14 मॉडल पेश किए गए हैं, जिन्हें दुनिया का सबसे हल्का सर्टिफाइड हेलमेट बताया जा रहा है। इनका वजन इतना कम है कि आपको राइडिंग के दौरान थकान का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा। शानदार सेफ्टी और दमदार फीचर्स से लैस इन हेलमेट्स की कीमत भी काफी आकर्षक रखी गई है। आइए जानते हैं इन हेलमेट्स में क्या कुछ खास है।
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और बेजोड़ सेफ्टी
Ignyte Airlite सीरीज का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका वजन है। इसका DOT सर्टिफाइड मॉडल सिर्फ 800 ग्राम का है, जबकि ECE 22.06 सर्टिफाइड मॉडल का वजन 900 ग्राम है, जो इसे दुनिया का सबसे हल्का हेलमेट बनाता है। इसे बनाने में अल्ट्रा-लाइट फाइबरग्लास कम्पोजिट शेल और 'बैलून मोल्डिंग' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो कम वजन में भी बेजोड़ मजबूती सुनिश्चित करती है। सेफ्टी के लिए इसमें आम EPS लाइनर की जगह मल्टी-इम्पैक्ट EPP (एक्सपैंडेड पॉलीप्रोपाइलीन) लाइनर दिया गया है, जो किसी भी टक्कर के दौरान एनर्जी को बेहतर तरीके से सोखता है और बार-बार होने वाले इम्पैक्ट से बचाता है।
डिजाइन, फीचर्स और कम्फर्ट
सेफ्टी के साथ-साथ कंपनी ने राइडर के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा है। हेलमेट के अंदर इम्पोर्टेड, एंटी-एलर्जेनिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे आप आसानी से निकालकर धो सकते हैं, जिससे हाइजीन बनी रहती है। इसका पॉलीकार्बोनेट वाइजर ऑप्टिकल-ग्रेड का है, जो बिना किसी डिस्टॉर्शन के एकदम साफ विजिबिलिटी देता है और आपकी आंखों को UV किरणों से भी बचाता है। हेलमेट में परफेक्ट फिटिंग के लिए डुअल-शेल साइजिंग दी गई है। साथ ही, राइडर्स अपनी सुविधा के अनुसार डबल डी-रिंग और माइक्रोमेट्रिक बकल में से कोई भी रिटेंशन सिस्टम चुन सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
Ignyte ने Airlite सीरीज को राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके AI-10 (ISI + ECE) मॉडल की कीमत 6,659 रुपये और AI-14 (ISI + ECE) मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, AI-10 (ISI + DOT) वेरिएंट 6,649 रुपये और AI-14 (ISI + DOT) वेरिएंट 6,859 रुपये में उपलब्ध है। ये हेलमेट देशभर में सभी अधिकृत Steelbird और Ignyte डीलरशिप के साथ-साथ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
बाजार में किनसे है मुकाबला?
भारतीय बाजार में Ignyte Airlite हेलमेट का मुकाबला सीधे तौर पर MT, LS2 और Axxis जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम हेलमेट से होगा, जो सेफ्टी और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, दुनिया के सबसे हल्के सर्टिफाइड हेलमेट का टैग और अपनी एग्रेसिव प्राइसिंग के चलते यह हेलमेट निश्चित रूप से कंपटीशन में एक मजबूत दावेदार बनकर उभरेगा और राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा, जो हल्के वजन के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते।
