Begin typing your search above and press return to search.

अब और भी आसान हुई Royal Enfield की बुकिंग! Amazon के जरिए घर तक पहुंचेगी आपकी नई बाइक

Royal Enfield 350cc Motorcycles Available On Amazon India: रॉयल एनफील्ड ने अब अपनी 350cc रेंज की बाइक्स Amazon इंडिया पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराई हैं। ग्राहक घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। डिलीवरी नजदीकी डीलरशिप से होगी। यह सुविधा फिलहाल अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और पुणे में शुरू की गई है।

Royal Enfield 350cc Motorcycles Available On Amazon India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Royal Enfield 350cc Motorcycles Available On Amazon India News Hindi: रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों के लिए बाइक खरीदने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। कंपनी ने अब अपनी सबसे लोकप्रिय 350cc रेंज की मोटरसाइकिलों को प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। यह कदम कंपनी द्वारा Flipkart के साथ की गई सफल साझेदारी के बाद उठाया गया है। इस नई पार्टनरशिप से अब ग्राहकों के पास अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बाइक ऑनलाइन बुक करने के लिए एक और भरोसेमंद विकल्प मौजूद होगा।

Amazon पर कौन-कौन से मॉडल्स हैं उपलब्ध?

Amazon पर रॉयल एनफील्ड के डेडिकेटेड ब्रांड स्टोर में कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc रेंज को लिस्ट किया है। इसमें Royal Enfield Classic 350, Hunter 350, Bullet 350, Meteor 350 और Goan Classic 350 जैसे मॉडल्स शामिल हैं। कंपनी ने अपनी रणनीति के तहत फिलहाल महंगी और बड़ी बाइक्स, जैसे Himalayan 450, Guerrilla 450 और 650cc रेंज (जिसमें Continental GT650 और Interceptor 650 शामिल हैं) को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूर रखा है।

कैसे होगी बुकिंग और डिलीवरी की प्रक्रिया?

ग्राहकों के लिए Amazon से बाइक खरीदना बेहद आसान होगा। वे Amazon पर अपनी पसंद का मॉडल, कलर और शहर चुनकर आसानी से बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बाइक की डिलीवरी और बिक्री के बाद की सभी सेवाएं (आफ्टर-सेल्स सर्विस) ग्राहक द्वारा चुने गए शहर की नज़दीकी रॉयल एनफील्ड डीलरशिप द्वारा ही मैनेज की जाएंगी। इससे ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ डीलरशिप का भरोसा भी मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहक Amazon पर मौजूद रॉयल एनफील्ड के ऑनलाइन स्टोर से बाइक एक्सेसरीज़ और राइडिंग गियर भी खरीद सकते हैं।

कीमत और क्या हैं खास पेमेंट ऑफर्स?

Amazon पर इन मोटरसाइकिलों की कीमत डीलरशिप पर मिलने वाली एक्स-शोरूम कीमत के बराबर ही होगी। रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि Amazon के साथ इस पार्टनरशिप का एक बड़ा फायदा ग्राहकों को मिलने वाले फ्लेक्सिबल पेमेंट विकल्प हैं। इससे ग्राहकों के लिए बाइक खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा और वे अपनी पसंद के अनुसार पेमेंट कर सकेंगे। यह कदम खासकर उन युवा ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो ऑनलाइन शॉपिंग और आसान फाइनेंस विकल्पों को प्राथमिकता देते हैं।

किन शहरों में शुरू हुई यह नई सर्विस?

फिलहाल, रॉयल एनफील्ड की यह सर्विस Amazon पर देश के 5 प्रमुख शहरों में शुरू की गई है। इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, नई दिल्ली और पुणे शामिल हैं। कंपनी आने वाले समय में इस सर्विस का विस्तार अन्य शहरों में भी कर सकती है। इससे पहले, कंपनी ने Flipkart के साथ मिलकर बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों में अपनी ऑनलाइन बिक्री की शुरुआत की थी।

Next Story