Begin typing your search above and press return to search.

₹91399 में लॉन्च हुआ नया Bajaj Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सस्ती कीमत में एंट्री लेकिन क्या EV लेने वालों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा?

Bajaj Chetak C25 Launched in India News: बजाज ऑटो ने भारत में नया Bajaj Chetak C25 इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹91399 की कीमत पर लॉन्च किया है। यह स्कूटर 113 किमी की रेंज, मेटैलिक बॉडी, स्मार्ट फीचर्स और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू के साथ आता है।

Bajaj Chetak C25 Launched in India News
X

Image Source: Instagram/@zigwheels | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Bajaj Chetak C25 Electric Scooter: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak C25 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹91,399 रखी है। यह Chetak सीरीज का अब तक का सबसे किफायती मॉडल है। Bajaj का साफ मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ आएं। लेकिन कम कीमत के साथ कुछ सीमाएं भी सामने आती हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

डिज़ाइन वही पुराना, बदलाव सीमित

Bajaj Chetak C25 का डिजाइन पूरी तरह नया नहीं है। इसमें वही नियो-रेट्रो स्टाइल देखने को मिलता है, जो पहले से Chetak की पहचान रहा है। सामने हॉर्सशू (Horseshoe)शेप LED हेडलैंप दिया गया है और फ्रंट पैनल को सिंपल रखा गया है। साइड पैनल्स पर हल्के नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं, जबकि पीछे नया टेललैंप दिया गया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसकी मेटैलिक बॉडी है। भारतीय बाजार में यह अब भी गिने-चुने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है, जो फुल मेटल बॉडी के साथ आता है।

फीचर्स में जरूरी चीजें, ज्यादा तामझाम नहीं

Chetak C25 में कलर LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे कॉल और SMS नोटिफिकेशन, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। Hill Hold Assist (हिल होल्ड असिस्ट) भी दिया गया है, जिससे ढलान पर स्कूटर पीछे नहीं खिसकता। हालांकि, इस प्राइस सेगमेंट में मिलने वाले कुछ स्मार्ट फीचर्स इसमें नहीं दिए गए हैं। यही वजह है कि फीचर-लवर्स को यह स्कूटर थोड़ा बेसिक लग सकता है।

मोटर, बैटरी और रेंज पर फोकस

Bajaj Chetak C25 में 2.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो फ्लोरबोर्ड के नीचे फिट की गई है। इसमें 2.2 kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 113 किलोमीटर तक की रेंज देता है। बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक करीब 2 घंटे 25 मिनट में चार्ज हो जाती है, जबकि फुल चार्ज होने में 4 घंटे से कम समय लगता है। शहर में रोजाना इस्तेमाल के हिसाब से यह रेंज पर्याप्त मानी जा सकती है।

कीमत और बाजार में मुकाबला

₹91,399 की कीमत पर Bajaj Chetak C25 का सीधा मुकाबला TVS iQube और Ola S1 Air जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है। Bajaj ने फीचर्स से ज्यादा भरोसे, मजबूत बॉडी और ब्रांड वैल्यू पर फोकस किया है। अगर ग्राहक एक सिंपल, टिकाऊ और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहता है, तो Chetak C25 एक सुरक्षित विकल्प बन सकता है। लेकिन ज्यादा टेक्नोलॉजी और एक्स्ट्रा फीचर्स चाहने वालों को दूसरी तरफ भी देखना पड़ सकता है।

Next Story