Begin typing your search above and press return to search.

890cc इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई नई 2025 Ducati Streetfighter V2 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

2025 Ducati Streetfighter V2 Launched: डुकाटी ने भारत में अपनी नई 2025 Streetfighter V2 लॉन्च कर दी है। यह पावरफुल नेकेड स्पोर्ट्स बाइक 890cc इंजन, एडवांस IMU सेफ्टी फीचर्स, ओहलिंस सस्पेंशन और 119bhp की दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है।

2025 Ducati Streetfighter V2 Launched in India
X
By swapnilkavinkar

2025 Ducati Streetfighter V2 Launched in India News Hindi: डुकाटी ने भारतीय बाइक लवर्स को एक बड़ा तोहफा देते हुए अपनी नई 2025 स्ट्रीटफाइटर V2 को लॉन्च कर दिया है। इस धांसू स्पोर्ट्स नेकेड बाइक को ₹17.50 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है, जो सीधे तौर पर प्रीमियम सेगमेंट में तहलका मचाने आई है। यह बाइक डुकाटी की मशहूर पैनिगेल V2 पर आधारित है, लेकिन इसे सड़कों पर बेहतर कंट्रोल और राइडिंग के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसे बहुत ज्यादा पावर के बजाय हल्के वजन, बेहतरीन हैंडलिंग और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है।

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V2 में 890cc का 90-डिग्री V2 इंजन लगा है, जो यूरो 5+ नॉर्म्स को पूरा करता है। यह इंजन 10,750rpm पर 119bhp की दमदार पावर और 8,250rpm पर 93.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि 70% से ज्यादा टॉर्क सिर्फ 3,000rpm पर ही मिलने लगता है, जिससे यह बाइक शहर की ट्रैफिक में और हाईवे पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें डुकाटी का क्विक शिफ्ट 2.0 सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम बिना क्लच दबाए गियर अप और डाउन करने की सुविधा देता है।

शानदार डिजाइन और सस्पेंशन

डिजाइन के मामले में यह बाइक पैनिगेल V4 से प्रेरित है और इसका फ्रेम बेहद कॉम्पैक्ट है, जिसमें इंजन को ही फ्रेम का हिस्सा बनाया गया है। इससे बाइक का वजन कम और सेंट्रलाइज्ड रहता है। भारत में इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है- स्टैंडर्ड और S। स्टैंडर्ड मॉडल में आगे मार्जोची और पीछे कायाबा के फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, V2 S वेरिएंट में आगे और पीछे दोनों तरफ प्रीमियम ओहलिंस के सस्पेंशन मिलते हैं, जो बेहतरीन राइड क्वालिटी और हैंडलिंग देते हैं।

एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी

फीचर्स के मामले में स्ट्रीटफाइटर V2 किसी सुपरबाइक से कम नहीं है। इसमें 6-एक्सिस IMU (इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट) दिया गया है, जो कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को मैनेज करता है। बाइक में चार राइडिंग मोड्स - रेस, स्पोर्ट, रोड और वेट मिलते हैं। राइडर को सारी जानकारी दिखाने के लिए इसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें तीन अलग-अलग लेआउट (रोड, रोड प्रो, ट्रैक) मिलते हैं। S मॉडल में डुकाटी पावर लॉन्च और पिट लिमिटर जैसे अतिरिक्त ट्रैक-फोकस्ड फीचर्स भी शामिल हैं।

कीमत और मुकाबला

डुकाटी ने 2025 स्ट्रीटफाइटर V2 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत ₹17,50,200 रखी है, जबकि इसके टॉप-स्पेक 'S' मॉडल की कीमत ₹19,48,900 (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। S मॉडल हल्के लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है, जिससे इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल से 3 किलो कम हो जाता है। भारतीय बाजार में यह बाइक फिलहाल सिर्फ 'डुकाटी रेड' कलर में उपलब्ध होगी। प्रीमियम स्पोर्ट्स नेकेड सेगमेंट में इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल RS और कावासाकी Z900 जैसी बाइक्स से होगा।

Next Story