Begin typing your search above and press return to search.

₹8.30 लाख में आया Nissan का नया Magnite Kuro Edition, ब्लैक थीम में दिखा नया अंदाज़!

Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India News Hindi: Nissan ने भारत में Magnite Kuro Edition लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹8.30 लाख से शुरू होती है। यह एक ब्लैक थीम वाला स्पेशल एडिशन है, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों ऑल-ब्लैक हैं। इसमें वही इंजन और फीचर्स मिलते हैं, जो रेगुलर Magnite मॉडल में मिलते हैं।

Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Nissan Magnite Kuro Edition Launched in India News Hindi: Nissan ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Magnite का एक नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है Nissan Magnite Kuro Edition, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.30 लाख रखी गई है। "Kuro" जापानी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है "काला"। जैसा कि नाम से पता चलता है, ये स्पेशल एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम पर आधारित है।

इस एडिशन की सबसे बड़ी खासियत है इसका ऑल-ब्लैक लुक। एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक हर जगह ब्लैक टच दिया गया है, जो इसे एक अलग पहचान देता है। यह एडिशन Magnite के N-Connecta वेरिएंट पर आधारित है और इसे सभी मौजूदा इंजन विकल्पों में पेश किया गया है।

डिज़ाइन में दिखा दमदार बदलाव

Magnite Kuro Edition में खास तौर पर नया Onyx Black कलर दिया गया है, जो सिर्फ इसी वर्जन में मिलता है। इसके साथ SUV के ग्रिल, बंपर, अलॉय और लोगो को भी ब्लैक फिनिश में तैयार किया गया है। पीछे की तरफ Magnite की क्रोम में बैजिंग और एडिशन-स्पेसिफिक लोगो भी मौजूद है।

साथ ही इस SUV के अलॉय व्हील्स में सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ब्लैक टोन दिया गया है, जो पूरे डिजाइन को प्रीमियम और स्पोर्टी बनाता है।

इंटीरियर भी है पूरी तरह ब्लैक थीम पर

Kuro Edition के केबिन में भी ब्लैक रंग की थीम देखने को मिलती है। डैशबोर्ड, स्टीयरिंग, रूफ और सेंटर कंसोल तक हर जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है।

यह N-Connecta वेरिएंट पर आधारित है, इसलिए इसमें वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो इस वेरिएंट में आते हैं। जैसे कि ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, ऑटो-डिमिंग IRVM, Arkamys साउंड सिस्टम, i-Key ऑटो अनलॉक, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स और इल्यूमिनेटेड ग्लव बॉक्स।

इंजन ऑप्शन में नहीं हुआ कोई बदलाव

Magnite Kuro Edition में इंजन वही मिलता है जो रेगुलर मॉडल में आता है। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71hp पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

अगर कोई ज्यादा पावर वाला विकल्प चाहता है, तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 98hp की ताकत और 160Nm टॉर्क देता है। यह इंजन मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इसके अलावा, कंपनी ने CNG वर्जन का ऑप्शन भी शामिल किया है, जो अब Kuro Edition में भी मिलेगा।

Nissan Magnite Kuro Edition की कीमतें

Magnite Kuro Edition को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:

▪︎Magnite Kuro Edition 1.0 MT – ₹8.30 लाख

▪︎Magnite Kuro Edition 1.0 AMT – ₹8.55 लाख

▪︎Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo MT – ₹9.71 लाख

▪︎Magnite Kuro Edition 1.0 Turbo CVT – ₹10.86 लाख

बुकिंग शुरू, ₹11,000 देकर करा सकते हैं बुक

Nissan ने इस एडिशन की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। ग्राहक ₹11,000 टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। यह SUV उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो एक स्टाइलिश और डार्क थीम वाली कार की तलाश में हैं।

Kuro Edition का मकसद यूथ और प्रीमियम फील चाहने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना है। Nissan की यह कोशिश है कि ट्रेंड में चल रही ब्लैक एडिशन SUV की डिमांड को देखते हुए Magnite को भी उस कैटेगरी में शामिल किया जाए।


Next Story