70 Kmph हाई-स्पीड वाला Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹81,000 से शुरू
Odysse Sun Electric Scooter Launched in India News Hindi: Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने भारत में नया Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह 70 Kmph की स्पीड, 130 किमी तक की रेंज, पावरफुल मोटर और चार कलर ऑप्शन के साथ आता है। इस स्कूटर की कीमत ₹81,000 से शुरू होती है।

Odysse Sun Electric Scooter Launched in India News Hindi: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक और नया विकल्प जुड़ गया है। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने भारत में अपना लेटेस्ट हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर खास तौर पर मॉडर्न राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें पावरफुल बैटरी, हाईटेक फीचर्स और स्पोर्टी लुक का कॉम्बिनेशन मिलता है।
दमदार स्पीड और बैटरी ऑप्शन
Odysse SUN 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड ऑफर करता है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं — 1.95 Kwh और 2.90 Kwh। छोटे बैटरी पैक के साथ स्कूटर 85 किमी तक की रेंज देता है, जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ यह एक बार चार्ज होने पर 130 किमी तक चल सकता है। कंपनी का दावा है कि दोनों बैटरियां AIS 156 मानक के अनुसार सुरक्षित हैं और 4 से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं।
पावरफुल मोटर और ट्रांसमिशन मोड
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2500W पीक मोटर से लैस है, जो स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस देती है। इसमें तीन ट्रांसमिशन मोड दिए गए हैं जैसे की ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स, जिससे ट्रैफिक या तंग जगहों में भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Odysse SUN इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडर की सुविधा और सुरक्षा के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन है, जिससे गाड़ी की स्टेबिलिटी बेहतर रहती है। फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं जिससे ब्रेकिंग कंट्रोल काफी प्रिसाइस हो जाता है। साथ ही इसमें डिजिटल मीटर लगा है, जिससे स्पीड और बाकी डेटा तुरंत मिल जाता है। इसके अलावा, हाइड्रोलिक मल्टी-लेवल एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं, जिससे राइड क्वालिटी स्मूथ रहती है, चाहे रास्ता जैसा भी हो।
इसके अलावा, इसमें कीलेस स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, LED लाइटिंग सिस्टम, और डबल फ्लैश रिवर्स लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। स्कूटर में एविएशन-ग्रेड सीटिंग, प्लस-साइज एर्गोनोमिक डिज़ाइन और 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट मौजूद है, जो लंबे सफर या रोजाना के उपयोग में काफी मददगार साबित होता है।
कलर ऑप्शन और कीमत
Odysse SUN को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन में पेश किया है — पेटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू। इसके 1.95 Kwh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹81,000 रखी गई है, जबकि 2.90 Kwh बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत ₹91,000 है।
बुकिंग और उपलब्धता
इस स्कूटर की बुकिंग कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप नेटवर्क और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है। कंपनी का मानना है कि Odysse SUN शहरी राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा, जो स्टाइल, रेंज और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहते हैं।
