Begin typing your search above and press return to search.

₹68,000 में लॉन्च हुआ Audi QHD Dash Cam: अब हर सफर पर मिलेगी स्मार्ट सुरक्षा, पार्किंग में भी एक्टिव रहेगी निगरानी, जानें इसके फीचर्स

Audi QHD Dash Cam Launched in India News Hindi: Audi ने भारत में ₹68,000 की QHD डैश कैम लॉन्च किया है, जो हर Audi कार में फिट हो सकता है। इसमें पार्क मोड, इवेंट मोड, QHD रिकॉर्डिंग और मोबाइल ऐप कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। यह कैमरा चलती और खड़ी गाड़ी दोनों की सुरक्षा में मदद करता है।

Audi QHD Dash Cam Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Audi QHD Dash Cam Launched in India News Hindi: Audi ने भारतीय बाजार में नया हाई-टेक QHD Dash Cam लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹68,000 रखी गई है। कंपनी ने इसे 'स्मार्ट सिक्योरिटी कम्पैनियन फोर एवरी राइड' का नाम दिया है। यह डिवाइस सभी Audi कारों के साथ कंपैटिबल है और इसे पुराने मॉडल्स में रेट्रोफिट या नए मॉडल्स में फैक्ट्री-फिट के तौर पर इंस्टॉल किया जा सकता है। आइए जानते है, Audi QHD Dash Cam के सभी फीचर्स के बारें में विस्तार से।

QHD वीडियो रिकॉर्डिंग और इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन से लैस

यह डैश कैम QHD क्वालिटी में हर पल की स्पष्ट वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। इसमें दिया गया इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन सिस्टम गाड़ी के आसपास हलचल होते ही एक्टिव हो जाता है और अपने आप वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है। पार्किंग के समय यह फीचर बेहद उपयोगी होता है।

स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल और एक्सेस

Audi की यह डैश कैम Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स के लिए डेडिकेटेड मोबाइल ऐप के साथ आता है। यूज़र इस ऐप के ज़रिए रिकॉर्डिंग देख सकते हैं, पुराने फुटेज एक्सेस कर सकते हैं, सेटिंग्स बदल सकते हैं और रियल टाइम नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं।

इवेंट मोड और पार्क मोड में मिलती है एक्टिव सुरक्षा

इसमें दो खास सुरक्षा मोड दिए गए हैं। इवेंट मोड तब एक्टिव होता है जब कार में अचानक ब्रेकिंग या टक्कर जैसी कोई घटना होती है। वहीं, पार्क मोड उस समय एक्टिव होता है जब कार खड़ी होती है और उसके आसपास कोई मूवमेंट या इम्पैक्ट डिटेक्ट होता है। इससे पार्किंग के दौरान भी कार की निगरानी बनी रहती है।

इंश्योरेंस क्लेम और फ्रॉड से बचाव में मददगार

Audi का यह डैश कैम एक्सीडेंट की घटनाओं को रिकॉर्ड करके इंश्योरेंस क्लेम करना आसान बना देता है। यह हिट-एंड-रन, गाड़ी से छेड़छाड़ या जानबूझकर की गई तोड़फोड़ जैसी स्थितियों में पक्के सबूत देता है। साथ ही, फर्जी एक्सीडेंट के मामलों में भी यह यूज़र को मजबूत समर्थन देता है।

बिल्ट-इन SD कार्ड स्टोरेज से ऑटोमैटिक वीडियो सेविंग

डिवाइस में बिल्ट-इन SD कार्ड दिया गया है जो हर जरूरी फुटेज को ऑटोमैटिक सेव करता है। यूज़र मोबाइल ऐप के ज़रिए आसानी से इन वीडियो को रिव्यू और सेव कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, Audi की यह नया डैश कैम सिर्फ एक वीडियो डिवाइस नहीं, बल्कि एक स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम है जो वाहन को 24x7 निगरानी में रखता है। ₹68,000 की कीमत में यह डिवाइस उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ कार की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हैं। Audi ने टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के मामले में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया है।


Next Story