Begin typing your search above and press return to search.

622 Km रेंज वाली Tesla Model Y भारत में लॉन्च, कीमत ₹59.89 लाख से शुरू, जानें सभी फीचर्स

Tesla Model Y Launched in India News Hindi: Tesla ने भारत में अपनी पहली कार Model Y लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख से शुरू होती है। यह इलेक्ट्रिक SUV दो वेरिएंट्स में आई है, जो 622 Km तक की रेंज देती है। इसमें फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट फीचर्स और शानदार सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलती है।

Tesla Model Y Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Tesla Model Y Launched in India News Hindi: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla ने आखिरकार भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। कंपनी ने मुंबई में पहला शोरूम खोलते हुए Tesla Model Y को लॉन्च किया है। यह Tesla की पहली आधिकारिक कार है जो भारत में बिक्री के लिए आई है। इसकी लॉन्चिंग का इंतजार भारतीय कार प्रेमी लंबे समय से कर रहे थे। अब जब यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में आ चुकी है, तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और रेंज से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

स्टार्टिंग प्राइस ₹59.89 लाख, मिलेगी 500 Km की WLTP रेंज

Tesla Model Y का स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट भारत में ₹59.89 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें 60 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की WLTP रेंज देने में सक्षम है। यह वेरिएंट सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ्तार पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 201 Kmph है, जो इसे स्पीड और एफिशिएंसी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाती है।

लॉन्ग रेंज वेरिएंट देगा 622 Km रेंज, कीमत ₹67.89 लाख

जो ग्राहक ज्यादा रेंज की चाहत रखते हैं उनके लिए लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव वर्जन पेश किया गया है, जिसकी कीमत ₹67.89 लाख है। इसमें 75 kWh की NMC (निकेल मैंगनीज़ कोबाल्ट) बैटरी लगी है, जो 622 Km की WLTP रेंज देती है। इसकी 0-100 Kmph स्पीड 5.6 सेकंड में पूरी हो जाती है, जो स्टैंडर्ड वर्जन से 0.3 सेकंड तेज़ है।

डिज़ाइन और इंटीरियर में दिखा Tesla का ग्लोबल टच

Tesla Model Y का डिज़ाइन वही सिंपल और मॉडर्न लुक पेश करता है, जिसके लिए Tesla दुनिया भर में जानी जाती है। इसकी कूपे जैसी स्टाइलिश बॉडी, फ्लश डोर हैंडल्स और बिना किसी अतिरिक्त लाइनिंग के क्लीन फिनिश इसे एक प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक अपील देती है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 15.4-इंच की टचस्क्रीन दी गई है जो पूरा कंट्रोल सिस्टम संभालती है। कार में कोई इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर या हेड-अप डिस्प्ले नहीं है, सबकुछ इस स्क्रीन से कंट्रोल होता है।

Tesla के फेमस फीचर्स भी मिलेंगे भारत में

Tesla Model Y में ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, वॉयस कमांड, और स्मार्टफोन से कंट्रोल करने की सुविधा है। इसके अलावा, कार में 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, डुअल वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ऑल-ग्लास रूफ भी मिलता है। रियर पैसेंजर्स के लिए 8-इंच की स्क्रीन दी गई है जो कार के फीचर्स एक्सेस करने देती है।

सेफ्टी और ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी दमदार

Tesla ने Model Y में लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए हैं।

फास्ट चार्जिंग से महज 15 मिनट में मिलेगा 267 Km का चार्ज

Tesla Supercharger नेटवर्क के जरिए इसे 250 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे केवल 15 मिनट में 267 Km की रेंज मिल जाती है। 10 से 80% चार्ज सिर्फ 30 मिनट में हो जाता है।

बुकिंग ₹22,220 से शुरू, 1 हफ्ते में ₹3 लाख जमा करने होंगे

Tesla Model Y के लिए बुकिंग की शुरुआत ₹22,220 के टोकन अमाउंट से हो चुकी है। बुकिंग कन्फर्म करने के लिए एक हफ्ते के अंदर ₹3 लाख का एडवांस देना होगा। यह इलेक्ट्रिक SUV भारत में 6 आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई गई है।

इनसे होगा सीधा मुकाबला

भारतीय बाजार में Tesla Model Y की टक्कर सीधे तौर पर Kia EV6, Hyundai Ioniq 5 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs से होगी। हालांकि अभी इसमें न तो AWD सिस्टम है और न ही परफॉर्मेंस वर्जन, लेकिन Tesla ने इसे खासतौर पर एक स्मार्ट, लंबी रेंज और बजट-अनुकूल EV पैकेज के रूप में पेश किया है, जो इसे इस सेगमेंट में काफी खास बनाता है।


Next Story