Begin typing your search above and press return to search.

501km रेंज वाली Ola Roadster X Plus अब सड़कों पर दौड़ने को तैयार, सरकार से मिली मंजूरी के बाद डिलीवरी पर आया बड़ा अपडेट

Ola Roadster X Plus Latest News: Ola Roadster X Plus को CMVR और iCAT से सरकारी मंजूरी मिल गई है। 501km रेंज, स्वदेशी 4680 Bharat Cell बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और 1.30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अब इसकी डिलीवरी जल्द शुरू होने वाली है।

Ola Roadster X Plus Latest News
X

Image Source: olaelectric.com | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

Ola Roadster X Plus Latest News: Ola इलेक्ट्रिक की सबसे चर्चित बाइक Roadster X Plus का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को सरकार की तरफ से CMVR (सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स) सर्टिफिकेट मिल गया है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (iCAT) से मिली इस मंजूरी के बाद अब यह बाइक बिक्री और इस्तेमाल के लिए पूरी तरह तैयार है।

डिलीवरी को लेकर क्या है तैयारी?

पिछले काफी समय से लोग इस बाइक की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे। Ola ने साफ तौर पर कहा है कि iCAT सर्टिफिकेशन मिलना इस प्रोजेक्ट का सबसे आखिरी और बड़ा पड़ाव था। अब जब बाइक को सरकारी परमिशन मिल गई है, तो कंपनी ने अपना प्रोडक्शन और सप्लाई चेन तेज कर दिया है। ब्रांड के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने पहले से इसकी बुकिंग करा रखी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले बाइक सौंपी जाएगी। हालांकि ओला ने अभी तक कोई सटिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन इंडस्ट्री में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी महीने यानी जनवरी 2026 से आपके नजदीकी ओला एक्सपीरियंस सेंटर पर इसकी डिलीवरी और बिक्री शुरू हो सकती है।

कैसी है नई Bharat Cell टेक्नोलॉजी?

इस बाइक की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी तकनीक है। Roadster X Plus में ओला ने अपना खुद का बनाया हुआ '4680 Bharat Cell' इस्तेमाल किया है। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जो पूरी तरह स्वदेशी सेल तकनीक पर आधारित है। इसमें 9.1 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 501 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। ओला का कहना है कि इसी एडवांस सेल की वजह से बाइक इतनी लंबी दूरी तय कर पाती है और चार्जिंग के दौरान कम गर्म होती है।

सुरक्षा और टेस्टिंग की जानकारी

सरकारी मंजूरी मिलने से पहले इस बाइक की बैटरी को कई कठिन दौर से गुजरना पड़ा। इसे ARAI के सख्त मानकों (AIS-156 अमेंडमेंट 4) के तहत टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में बैटरी को पानी में डुबाकर, आग के सामने रखकर और तेज झटकों के बीच परखा गया। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह सर्टिफिकेशन साबित करता है कि उनकी स्वदेशी बैटरी तकनीक न केवल पावरफुल है बल्कि भारतीय रास्तों और मौसम के हिसाब से पूरी तरह सुरक्षित भी है।

बाइक की कीमत और राइवल्स

Ola Roadster X Plus को कंपनी ने 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 9.1 kWh और 4.5 kWh जैसे दो बैटरी विकल्प मिलते हैं। 125 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और सिर्फ 2.7 सेकंड में 0-40 की रफ्तार इसे एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक बनाती है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला रिवोल्ट और टॉर्क जैसी कंपनियों से होगा, लेकिन ओला की भारी-भरकम रेंज और सरकारी मुहर के बाद अब इस सेगमेंट में कंपनी की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।

Next Story