Begin typing your search above and press return to search.

5-Star सेफ्टी वाली नई Tata Harrier Petrol भारत में लॉन्च, ₹12.89 लाख में मिलेंगे ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स

2026 Tata Harrier Petrol Version Launched India News: नई Tata Harrier Petrol भारत में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च हुई है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹12.89 लाख रखी गई है।

2026 Tata Harrier Petrol Version Launched India News
X

Image Source: Instagram/@autocar_india | Edited By: NPG News

By swapnilkavinkar

2026 Tata Harrier Petrol Version: भारतीय सड़कों पर राज करने वाली Tata Harrier अब एक नए अवतार में आ गई है। लंबे समय के इंतजार के बाद Tata मोटर्स ने आखिरकार Harrier का Petrol वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी शुरुआती कीमत है, जो केवल 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने न केवल इसमें दमदार नया इंजन दिया है, बल्कि माइलेज के मामले में भी इस SUV ने 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज कराकर सबको चौंका दिया है।

दमदार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की एंट्री

टाटा ने इस नई हैरियर में अपना सबसे आधुनिक 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 168bhp की मैक्सिमम पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ड्राइविंग अनुभव को स्मूथ बनाने के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन न केवल पावरफुल है बल्कि सेगमेंट में सबसे शानदार फ्यूल एफिशिएंसी भी देता है। हाल ही में 12 घंटे की ड्राइविंग के दौरान इसने पेट्रोल SUV कैटेगरी में सबसे ज्यादा माइलेज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

प्रीमियम केबिन और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स

फीचर्स के मामले में टाटा ने इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी है। कार के अंदर बैठते ही आपको 14.5-इंच का बड़ा Neo QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो देखने में काफी प्रीमियम लगता है। बेहतरीन साउंड के लिए इसमें Dolby Atmos ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल IRVM के साथ डुअल डैशकैम, मेमोरी फंक्शन वाले ORVMs, और बड़ी पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स इसे लग्जरी फील देते हैं। लंबी यात्राओं के लिए इसमें वेंटिलेटेड सीट्स भी दी गई हैं, जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के सफर को आरामदायक बनाती हैं।

सेफ्टी में फिर बनी नंबर 1 SUV

टाटा मोटर्स हमेशा से अपनी मजबूत गाड़ियों के लिए जानी जाती है और नई Harrier पेट्रोल भी इससे अलग नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से इसे 'भारत NCAP' क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए इसमें लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर दिया गया है, जो सड़क पर होने वाले हादसों को रोकने में मदद करता है। इसके सभी वेरिएंट्स में बेसिक सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं, जो मिडिल क्लास परिवारों के लिए इसे एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं।

कीमत, वेरिएंट्स और कड़ा मुकाबला

नई Tata Harrier पेट्रोल की रेंज ₹12.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर ₹24.68 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे स्मार्ट, प्योर एक्स, एडवेंचर और फियरलेस जैसे कई आकर्षक वेरिएंट्स में पेश किया गया है। ग्राहकों के पास स्टैंडर्ड और डार्क एडिशन चुनने का भी विकल्प होगा। भारतीय बाजार में इस नई हैरियर का सीधा मुकाबला महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर और हुंडई क्रेटा के टॉप मॉडल्स से होगा। पेट्रोल इंजन आने से अब उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन खुल गया है जो डीजल इंजन की झंझटों से दूर रहना चाहते थे और कम बजट में एक बड़ी SUV का सपना देख रहे थे।



Next Story