Begin typing your search above and press return to search.

449hp पावर और धांसू फीचर्स के साथ भारत में आई मर्सिडीज-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe, जानें इसकी कीमत

Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC Plus Coupe Launched in India News Hindi: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में ₹1.35 करोड़ कीमत वाली Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe लॉन्च की है। यह 449hp पावर, 270 Kmph टॉप स्पीड और लग्जरी फीचर्स के साथ सिर्फ 4.2 सेकेंड में 100 Kmph रफ्तार पकड़ती है।

Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC Plus Coupe Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC Plus Coupe Launched in India News Hindi: मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी लग्जरी परफॉर्मेंस कार लाइनअप को और बढ़ाते हुए नई Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe लॉन्च कर दी है। यह एक टू-डोर परफॉर्मेंस मॉडल है, जो C-क्लास की स्पोर्टीनेस और E-क्लास की स्पेस व प्रीमियम फील का बेहतरीन मेल है। इसकी कीमत ₹1.35 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है।

दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस

इस लग्जरी कूपे में 3.0-लीटर M 256M इनलाइन 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो डबल टर्बोचार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 449hp पावर और 560Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिसे ओवरबूस्ट मोड में 600Nm तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर-जनरेटर (ISG) मिलता है, जो 23hp अतिरिक्त पावर और 205Nm टॉर्क देता है।

इसमें AMG SPEEDSHIFT TCT 9G ट्रांसमिशन और AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम लगा है। इसी वजह से ये कार 0 से 100 Kmph की रफ्तार महज़ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 Kmph है, लेकिन अगर AMG ड्राइवर पैकेज लगा हो, तो ये 270 Kmph तक भी जा सकती है। स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से परफॉर्मेंस काफी एडवांस है।

हाई-टेक सस्पेंशन और ड्राइव मोड्स

Mercedes-AMG CLE 53 में AMG RIDE CONTROL स्टील सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें एडैप्टिव एडजस्टेबल डैम्पिंग के तीन लेवल – Comfort, Sport और Sport+ शामिल हैं। इसमें रियर-एक्सल स्टीयरिंग फीचर भी है, जो लो-स्पीड पर कार की मोड़ने की क्षमता बढ़ाता है और हाई-स्पीड पर स्थिरता देता है।

ड्राइविंग एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज करने के लिए इसमें पांच AMG DYNAMIC SELECT मोड्स दिए गए हैं — Slippery, Comfort, Sport, Sport+ और Individual। यूज़र अपनी जरूरत या ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से इनमें से कोई भी मोड चुन सकते हैं।

लग्जरी और स्पोर्टी इंटीरियर

इंटीरियर में ARTICO लेदर और MICROCUT माइक्रोफाइबर स्पोर्ट सीट्स दी गई हैं। केबिन में डायनामिक एंबिएंट लाइटिंग, AMG स्पेशल ग्राफिक्स और लेटेस्ट MBUX इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 11.9-इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन दिया गया है। AMG का "Supersport" मोड परफॉर्मेंस डेटा को रियल-टाइम में दिखाता है।

कीमत और उपलब्धता

Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe की भारत में एक्स-शोरूम कीमत ₹1.35 करोड़ निर्धारित की गई है। इस मॉडल की बुकिंग अधिकृत मर्सिडीज डीलरशिप्स और कंपनी की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस कार की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है।


Next Story