Begin typing your search above and press return to search.

346Km रेंज वाली Maruti e Vitara का प्रोडक्शन इस दिन होगा शुरू, साथ ही लॉन्च डेट ने बढ़ाई हलचल

Maruti Suzuki e Vitara Production Latest Update News Hindi: मारुति सुजुकी जल्द भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara लॉन्च करने जा रही है। इसका प्रोडक्शन 26 अगस्त 2025 से गुजरात में शुरू होगा और लॉन्च 3 सितंबर 2025 को होगी। दमदार रेंज, नए फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ यह SUV ग्राहकों को खास अनुभव देगी।

Maruti Suzuki e Vitara Production Latest Update News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Maruti Suzuki e Vitara Production Latest Update News Hindi: मारुति सुजुकी ने अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री की घोषणा कर दी है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV, e Vitara को लेकर मार्केट में काफी चर्चा चल रही है। ऑफिशियल अपडेट के मुताबिक, इस मॉडल का प्रोडक्शन 26 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा। इससे साफ है कि मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रोडक्शन में भी एक्टिव हो गई है।

कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV

Maruti Suzuki के लिए e Vitara एक बेहद खास प्रोडक्ट है, क्योंकि यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV होगी। इसे खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावर का अनुभव करना चाहते हैं। इस कार का मुकाबला सीधे तौर पर Hyundai Creta Electric, Mahindra BE 6 और MG ZS EV जैसी SUVs से होगा।

दमदार डिजाइन और लुक

Maruti e Vitara का डिजाइन वाकई में काफी मॉडर्न और प्रीमियम फील देता है। फ्रंट ग्रिल के साथ इंटीग्रेटेड मैट्रिक्स LED DRL, हेडलाइट्स के साथ बड़ी स्लीकली फिट होते हैं, जिससे विजिबिलिटी और लुक दोनों में बेहतरीन इम्प्रूवमेंट मिलता है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो स्टेबिलिटी के साथ-साथ एस्थेटिक्स को भी अपग्रेड करते हैं। नए LED टेललैंप्स और Nexa की ब्रांडिंग, दोनों ही कार को एक डिस्टिंक्ट आइडेंटिटी देने में मदद करते हैं।

C-पिलर काफी मजबूत है, जो स्ट्रक्चरल रिगिडिटी बढ़ाता है। वहीं, पियानो ब्लैक फिनिश इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में प्रीमियम टच ऐड करता है। अगर टेक्निकल नजरिए से देखें, तो e Vitara के डिज़ाइन एलिमेंट्स और फिनिशिंग दोनों ही काफी सॉलिड और इंप्रेसिव हैं। डिटेलिंग में भी कोई कमी नहीं दिखती, हर चीज़ प्रीमियम फील देती है।

इन फीचर्स से होगी लैस

इस SUV का इंटीरियर ड्यूल-टोन ब्राउन और ब्लैक थीम में तैयार किया गया है, जिससे केबिन को प्रीमियम लुक और फील मिलती है। इसमें 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है, जो यूज़र इंटरफेस को काफी एडवांस बनाती है। साथ ही, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जिससे ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारी एकदम क्लियर और मॉडर्न फॉर्मेट में मिल जाती है।

फीचर्स की बात करें तो e Vitara में वेंटिलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग्स और वायरलेस चार्जिंग जैसी आधुनिक तकनीक शामिल हैं। ये सभी फीचर्स सेफ्टी और कंफर्ट के लिहाज से इसे सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धी बनाते हैं।

बैटरी और रेंज

Maruti e Vitara दो बैटरी ऑप्शन के साथ आने वाली है। इसमें 49kWh बैटरी करीब 346Km की रेंज देगी, जबकि बड़ी 61kWh बैटरी से 428Km तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। डुअल-मोटर वेरिएंट में यह 412Km की रेंज देने में सक्षम होगी। यह आंकड़े इसे इस सेगमेंट में एक दमदार विकल्प बनाते हैं।

कब मिलेगी Maruti e Vitara कार?

मारुति सुजुकी ने साफ कर दिया है कि e Vitara का प्रोडक्शन 26 अगस्त 2025 से गुजरात के हंसलपुर प्लांट में शुरू हो जाएगा। भारतीय ग्राहकों के लिए इसकी लॉन्च डेट 3 सितंबर 2025 तय की गई है। उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च के बाद कंपनी इसे प्रीमियम सेगमेंट में उपलब्ध कराएगी और Nexa डीलरशिप्स के जरिए बेचेगी।


Next Story