Begin typing your search above and press return to search.

₹27 हजार सस्ती हुई Brixton Crossfire 500XC, अब इतनी कीमत में मिलेगी दमदार स्क्रैम्बलर बाइक

Brixton Crossfire 500XC Price Slashed August 2025: Brixton Crossfire 500XC अब पहले से सस्ती हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत ₹27 हजार घटाकर ₹4.92 लाख कर दी है। दमदार इंजन, एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्क्रैम्बलर डिजाइन वाली यह बाइक अब एडवेंचर और स्टाइल पसंद करने वाले राइडर्स के लिए और भी शानदार विकल्प बन गई है।

Brixton Crossfire 500XC Price Slashed August 2025 News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Brixton Crossfire 500XC Price Slashed August 2025 News Hindi: भारतीय बाइक मार्केट में धूम मचाने वाली Brixton Crossfire 500XC अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। कंपनी ने इसकी कीमत में ₹27 हजार की कटौती कर दी है। पहले यह बाइक ₹5.19 लाख (एक्स-शोरूम) में मिलती थी, लेकिन अब इसे ₹4.92 लाख (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ यह बाइक एडवेंचर और स्क्रैम्बलिंग पसंद करने वालों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है।

दमदार और स्टाइलिश डिजाइन

Crossfire 500XC असल में Crossfire 500X का स्क्रैम्बलर वर्जन है। इसमें बीक-स्टाइल फ्रंट मडगार्ड, मेटल विंडशील्ड और साइड नंबर बोर्ड जैसे खास डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा राउंड हेडलैम्प, क्लासिक लुक वाली पतली सिंगल-पीस सीट और टैंक पर उभरा हुआ ‘X’ डिजाइन इसे रेट्रो टच देता है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस

बेहतर कम्फर्ट और कंट्रोल के लिए इस बाइक में KYB का एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसे प्रीलोड और रिबाउंड के हिसाब से सेट किया जा सकता है। ब्रेकिंग के लिए 320 मिमी का फ्रंट डिस्क और 240 मिमी का रियर डिस्क मौजूद है, जिसमें ड्यूल-चैनल ABS का भी साथ मिलता है। इसे खास तौर पर ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों तरह की राइडिंग के लिए तैयार किया गया है।

व्हील्स और टायर्स की खासियत

Crossfire 500XC में आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इसमें स्पोक्ड डिजाइन वाले व्हील्स मिलते हैं, जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं। यह कॉम्बिनेशन बाइक को बेहतर स्थिरता देता है और ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान मजबूती बनाए रखता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस स्क्रैम्बलर बाइक में 486 सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 RPM पर 46 बीएचपी की पावर और 4,350 RPM पर 43 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूद और पावरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।


Next Story