Begin typing your search above and press return to search.

2025 Toyota Camry: टोयोटा की नई 2025 कैमरी, शानदार डिजाइन और हाईटेक फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च!

2025 Toyota Camry: टोयोटा किर्लोसकर मोटर अपनी बेहतरीन लग्जरी सेडान कार, कैमरी (Camry) को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक साल पहले इस कार को विदेशी मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे भारत में पेश किया जा रहा है।

2025 Toyota Camry: टोयोटा की नई 2025 कैमरी, शानदार डिजाइन और हाईटेक फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च!
X
By Ragib Asim

2025 Toyota Camry: टोयोटा किर्लोसकर मोटर अपनी बेहतरीन लग्जरी सेडान कार, कैमरी (Camry) को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक साल पहले इस कार को विदेशी मार्केट में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे भारत में पेश किया जा रहा है। 11 दिसंबर को होने वाली लॉन्चिंग के साथ ही नई 9वीं जनरेशन कैमरी को अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया जाएगा। इस बार नई कैमरी में कई बड़े बदलावों के साथ नए डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे।

2025 टोयोटा कैमरी में क्या होगा खास?

नई टोयोटा कैमरी के डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलेगा। पिछली मॉडल से काफी अलग, इस बार कार में नए हेडलाइट्स, ब्लैक पट्टी वाली फ्रंट डिजाइन, हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ग्रिल, और नए डिजाइन वाले टेललाइट्स और बंपर्स शामिल हैं। इसका अगला और पिछला हिस्सा पहले से अधिक पैना किया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ गई है।

हाई-टेक फीचर्स का शानदार मिश्रण

2025 कैमरी में इस बार कई हाई-टेक फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर वाला जेबीएल ऑडियो सिस्टम और टोयोटा सेंस 3.0 जैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इन सभी फीचर्स को देखते हुए, इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

इंजन और पावर में भी है बड़ा बदलाव

नई कैमरी में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में होगा। इसमें 2.5-लीटर हाइब्रिड इंजन मिलेगा जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। यह नया इंजन 222 bhp की पावर जनरेट करता है, जो पिछले मॉडल से 8 bhp ज्यादा है।

किससे होगा मुकाबला?

2025 टोयोटा कैमरी का सीधा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से होगा, साथ ही यह BMW, Audi और Mercedes Benz की कारों को भी कड़ी टक्कर दे सकती है। अब देखना होगा कि टोयोटा अपनी नई कैमरी को किस कीमत में लॉन्च करती है और भारतीय बाजार में यह कितना सफल होती है।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story