Begin typing your search above and press return to search.

2025 Suzuki Swift क्रैश टेस्ट रिजल्ट: भारत में छा रही कार को मिला इतना सेफ्टी स्कोर

2025 Suzuki Swift ANCAP Crash Test Result: 2025 Suzuki Swift का नया क्रैश टेस्ट रिजल्ट सामने आया है। इस कार को यूरो NCAP में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें नया Z सीरीज इंजन, बेहतर माइलेज, प्रीमियम केबिन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

2025 Suzuki Swift ANCAP Crash Test Result News Hindi
X
By swapnilkavinkar

2025 Suzuki Swift ANCAP Crash Test Result News Hindi: दुनियाभर में धूम मचाने वाली Suzuki Swift का नया क्रैश टेस्ट रिजल्ट सामने आ गया है। इस हैचबैक को करोड़ों ग्राहकों ने अपनाया है और भारत में इसकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। हाल ही में इसके ग्लोबल मॉडल को अपडेट किया गया था और अब इसकी सेफ्टी रेटिंग भी सामने आई है।

क्रैश टेस्ट में कितना रहा स्कोर

यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 2025 Suzuki Swift को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इससे पहले दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया NCAP ने इस कार को सिर्फ 1-स्टार दिया था। टेस्ट में इसे एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए 26.87 में से 40 अंक मिले, जबकि चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 32.28 में से 49 अंक हासिल हुए।

सेफ्टी फीचर्स में क्या है नया

नई स्विफ्ट में सेफ्टी को और मजबूत किया गया है। सभी वैरिएंट्स में फ्रंटल, साइड और कर्टेन एयरबैग दिए गए हैं। हालांकि, सेंटर एयरबैग की कमी अब भी बनी हुई है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), जंक्शन AEB, कार-टू-कार AEB और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए वल्नेरेबल रोड यूज़र AEB जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी लेन कीपिंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम और लेन कीप असिस्ट जैसी आधुनिक तकनीकें भी शामिल की गई हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

2025 Swift में बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन दिया गया है। यह 1.2 लीटर Z12E 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोड़ी गई है, जिससे माइलेज में सुधार हुआ है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल वैरिएंट 24.80 kmpl और AMT वैरिएंट 25.75 kmpl का माइलेज देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है।

फीचर्स और केबिन

नई स्विफ्ट का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम और टेक-फ्रेंडली बनाया गया है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करती है। वायरलेस चार्जिंग, डुअल चार्जिंग पोर्ट और रियर एसी वेंट्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। साथ ही इसमें रियर व्यू कैमरा, नया डैशबोर्ड डिजाइन और बलेनो व ग्रैंड विटारा जैसा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलता है।

Next Story