Begin typing your search above and press return to search.

Mini Cooper S: 2024 Mini Cooper S की बुकिंग हुई शुरू! भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है ये धांसू कार

2024 Mini Cooper S Bookings Open: मिनी इंडिया ने धांसू Mini Cooper S की बुकिंग शुरू कर दी है। ये जल्द ही लॉन्च होगी और आप इसे कंपनी की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। नई कूपर एस बाहर से पुरानी जैसी दिखती है, मगर इसका इंटीरियर बिल्कुल नया है। साथ ही, दमदार इंजन इसे और भी पावरफुल बनाता है। पुरानी कार की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Mini Cooper S
X

Mini Cooper S

By Kapil markam

2024 Mini Cooper S: मिनी इंडिया ने धमाकेदार मिनी कूपर एस की बुकिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि ये पावरफुल कार कुछ ही हफ्तों में लॉन्च हो जाएगी। अगर आप इस शानदार गाड़ी को अपने गैरेज में खड़ा करना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

भले ही देखने में ये नई कूपर एस पुरानी मॉडल से मिलती-जुलती लगे, लेकिन इसके अंदर का नजारा बिल्कुल अलग है। आपको मिलेगा एकदम नया और स्टाइलिश केबिन, साथ ही दमदार 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो पहले से भी ज्यादा पावरफुल है। तो आइए, इस Mini Cooper S धांसू कार के डिज़ाइन, इंटीरियर, इंजन और कीमत के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

2024 Mini Cooper S स्टाइलिश डिज़ाइन

पहली बार देखने में 2024 की मिनी कूपर एस आपको शायद पुरानी मॉडल जैसी ही लगे। लेकिन गौर से देखने पर इसके आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स नजर आते हैं। गाड़ी के अगले हिस्से में नई डिज़ाइन वाली ग्रिल के साथ गोल एलईडी हेडलाइट्स हैं। इन हेडलाइट्स में तीन तरह की डे टाइम रनिंग लाइट्स लगाई जा सकती हैं, जो आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। कुल मिलाकर गाड़ी का अगला हिस्सा साफ-सुथरा और मॉडर्न दिखता है।

अगर साइड प्रोफाइल की बात करें, तो ये पुरानी कार जैसा ही है। लेकिन नए व्हील डिजाइन इसे एकदम फ्रेश लुक देते हैं। पीछे की तरफ आपको नई ट्रायनगुलर एलईडी टेल लैंप मिलेंगी। इन लैंप्स में ब्रिटिश झंडे जैसा डिजाइन बना हुआ है, जो एक काले प्लास्टिक की पट्टी से जुड़ा हुआ है।

2024 Mini Cooper S का नया और शानदार इंटीरियर

बाहर से भले ही ये कार जानी-पहचानी लगे, लेकिन इसका अंदर का हिस्सा पूरी तरह से नया है। डैशबोर्ड काफी सिंपल और स्टाइलिश है। इसमें सारी जानकारी दिखाने के लिए एक बड़ी सी 9.4 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाई गई है। जी हां, इस बार ड्राइवर के लिए अलग डिस्प्ले नहीं दिया गया है। लेकिन घबराने की बात नहीं है, क्योंकि गाड़ी में हेड-अप डिस्प्ले भी है, जिस पर आपको गाड़ी चलाने के लिए जरूरी सारी जानकारी मिल जाएगी।

पहले की मिनी कारों की तरह, आपको इस गाड़ी में भी गियर बदलने और इंजन स्टार्ट/स्टॉप करने के लिए टॉगल स्विच मिलेंगे। साथ ही गाड़ी के अंदर कई रंगों वाली एंबियंट लाइटिंग भी दी गई है, जो देखने में काफी शानदार लगती है।

2024 Mini Cooper S: दमदार इंजन से लैस

2024 मिनी कूपर एस के बोनट के नीचे लगा 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 204 पीएस की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर पुरानी कार के इंजन से 26PS और 20Nm ज्यादा है। इतनी ज्यादा पावर की वजह से ये कार मात्र 6.6 सेकंड में 0 से 100 किमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो कि पुरानी कार से 0.1 सेकंड कम है। पहले की तरह ही, इस गाड़ी में भी पावर 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जरिए फ्रंट व्हील्स तक पहुंचाई जाती है।

2024 Mini Cooper S की कीमत और मुकाबला

पुरानी मिनी कूपर एस की कीमत 42.7 लाख रुपये थी और अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई कार थोड़ी ज्यादा महंगी हो सकती है। वैसे तो इस कार का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन अगर आप इस रेंज में गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो मर्सिडीज-बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 को भी देख सकते हैं।

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story