Begin typing your search above and press return to search.

₹2.07 करोड़ की Porsche Taycan 4S Black Edition आई भारत में, 3.7 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार!

Porsche Taycan 4S Black Edition Launched in India News Hindi: पोर्शे ने भारत में Taycan 4S Black Edition लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹2.07 करोड़ है। यह कार 3.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसमें ब्लैक थीम, पावरफुल ड्यूल मोटर, लग्ज़री फीचर्स और फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

Porsche Taycan 4S Black Edition Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

Porsche Taycan 4S Black Edition Launched in India News Hindi: पोर्शे ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार Taycan 4S Black Edition (टायकन 4एस ब्लैक एडिशन) को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2.07 करोड़ रखी गई है। यह कीमत स्टैंडर्ड टायकन 4एस से करीब ₹11 लाख ज्यादा है। इस नए एडिशन को खास ब्लैक थीम और एक्सक्लूसिव डिजाइन एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। तो चलिए जानते है, टायकन 4एस ब्लैक एडिशन के बारें में पुरे विस्तार से।

ब्लैक थीम में दिखा दमदार अंदाज़

टायकन 4एस ब्लैक एडिशन का लुक बेहद प्रीमियम और एग्रेसिव रखा गया है। कार के कई हिस्सों को हाई-ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है, जिसमें फ्रंट बंपर, साइड स्कर्ट्स, रियर डिफ्यूज़र, विंडो सराउंड्स, मिरर कैप्स और बैजिंग शामिल हैं। इसके अलावा, हेडलैम्प्स को भी स्मोक्ड टच दिया गया है जो इसे और भी स्पोर्टी बनाते हैं।

कार में 21-इंच की एयरो डिजाइन व्हील्स दी गई हैं, जो पूरी तरह से ब्लैक फिनिश में आती हैं। साथ ही, ऑप्शनल पडल लैम्प्स भी मिलते हैं जो ज़मीन पर पोर्शे का लोगो प्रोजेक्ट करते हैं – यह एक प्रीमियम टच देता है।

पेंट और इंटीरियर विकल्प

टायकन 4एस ब्लैक एडिशन में कंपनी ने 13 अलग-अलग एक्सटीरियर पेंट कलर विकल्प दिए हैं। हालांकि, कुछ प्रीमियम शेड्स के लिए ग्राहकों को ₹5.11 लाख से ₹32.18 लाख तक अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है।

अगर बात करें इंटीरियर की, तो इस वेरिएंट में दो एक्सक्लूसिव ब्लैक रेस-टेक्स ट्रिम्स मिलते हैं, जो अलकेन्टारा और लेदरेट के कॉम्बिनेशन में आते हैं। इसके साथ ही, दो मोनोटोन लेदर फिनिश का विकल्प भी मौजूद है। केबिन का लेआउट स्टैंडर्ड 4एस जैसा ही है, लेकिन ऑल-ब्लैक थीम इसे एक खास और स्पोर्टी लुक देती है।

फीचर्स में कोई समझौता नहीं

पोर्शे टायकन 4एस ब्लैक एडिशन में वही सभी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जो रेगुलर मॉडल में आते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 14-वे पावर एडजस्टेबल सीट्स, चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और बोस साउंड सिस्टम शामिल है।

दमदार परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग

कार में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो 590 bhp की पावर और 710 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 105 kWh की बैटरी लगाई गई है, जो लंबे सफर के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है। टायकन 4एस ब्लैक एडिशन मात्र 3.7 सेकंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा, यह 320 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी बहुत तेजी से चार्ज हो जाती है।


Next Story