₹16.49 लाख में लॉन्च हुई Vinfast VF 6 Electric SUV, 468km रेंज और स्मार्ट फीचर्स से करेगी मार्केट में कब्जा
Vinfast VF 6 Launched in India: Vinfast ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV VF 6 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है। यह SUV 468km की रेंज, एडवांस फीचर्स और 7 साल की वारंटी के साथ आती है। इसे 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।

Vinfast VF 6 Launched in India News Hindi: ऑटो कंपनी Vinfast ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV VF 6 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। यह SUV तीन वेरिएंट में यानि Earth, Wind और Wind Infinity में उपलब्ध होगी।
पावर और परफॉर्मेंस
VF 6 के Earth वेरिएंट में 175bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क मिलता है, जबकि Wind वेरिएंट्स 201bhp पावर और 310Nm टॉर्क जनरेट करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 468km तक की रेंज देती है। सभी वेरिएंट्स फ्रंट-व्हील ड्राइव लेआउट पर आधारित हैं।
डिजाइन और कलर ऑप्शंस
डिजाइन के मामले में VF 6 काफी स्टाइलिश नजर आती है। इसमें स्लीक प्रोफाइल, स्प्लिट DRLs, ड्यूल-टोन ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस और कनेक्टेड टेल लाइट बार दिए गए हैं। वहीं, इसके 18-इंच अलॉय व्हील्स और क्रोम डिटेलिंग SUV को और भी प्रीमियम फील कराते हैं। यह मॉडल ग्राहकों को छह आकर्षक रंग विकल्पों में मिलेगा – इन्फिनिटी ब्लैंक, क्रिमसन रेड, जेट ब्लैक, डेसैट सिल्वर, जेनिथ ग्रे और अर्बन मिंट। अंदरूनी हिस्से में ब्लैक और मोक्का ब्राउन का ड्यूल-टोन फिनिश इसे और ज्यादा लग्ज़री अहसास देता है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
VF 6 को तमिलनाडु के थूथुकुडी प्लांट में लोकल प्रोडक्शन के जरिए तैयार किया गया है। इसमें एडवांस फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलती है:
▪︎12.9-इंच डिस्प्ले और 8-स्पीकर साउंड सिस्टम
▪︎पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
▪︎ViVi AI असिस्टेंट, पेट मोड, कैंप मोड और OTA अपडेट्स
▪︎लेवल-2 ADAS, 7 एयरबैग्स और ISOFIX माउंट्स जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल है
वारंटी और ऑफर्स
ग्राहकों के विश्वास के लिए कंपनी 7 साल या 2,00,000km की वारंटी दे रही है। इसके साथ ही 3 साल की फ्री सर्विस और जुलाई 2028 तक मुफ्त चार्जिंग का ऑफर भी शामिल है। इस VF 6 SUV को केवल 21,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
