10.99 लाख रुपये में आई नई 2026 Kia Seltos, एडवांस्ड K3 प्लेटफॉर्म और पैनोरमिक डिस्प्ले से है लैस
2026 Kia Seltos Launched India News: नई 2026 Kia Seltos को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह SUV ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिससे इसकी मजबूती बढ़ी है। इसमें पैनोरमिक डिस्प्ले, ADAS फीचर्स, प्रीमियम इंटीरियर और लेटेस्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी गई है, जो इसे सेगमेंट में खास बनाती है।

Image Source: Instagram/@autocar_india | Edited By: NPG News
2026 Kia Seltos: किया इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, सेल्टोस का नया 2026 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 19.99 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने नई सेल्टोस को अब अपने ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया है, जिससे इसकी मजबूती और सेफ्टी पहले से काफी बेहतर हो गई है। भारतीय बाजार में नई किया सेल्टोस मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों से रहेगा।
नया डिजाइन और ग्लोबल स्टाइल
नई किया सेल्टोस का लुक अब पहले से ज्यादा शार्प और मॉडर्न हो गया है। इसके फ्रंट में किया की सिग्नेचर 'डिजिटल टाइगर-नोज़ ग्रिल' दी गई है, जिसे ग्लॉस ब्लैक और डार्क मेटैलिक फिनिश के साथ अपडेट किया गया है। लाइटिंग सेटअप में भी बड़े बदलाव हुए हैं, अब इसमें वर्टिकल LED एलिमेंट्स और बड़े हेडलैंप्स मिलते हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो नए 18-इंच के अलॉय व्हील्स और फ्लश डोर हैंडल्स कार को एक लग्जरी फील देते हैं। पीछे की तरफ दी गई नई LED टेल-लैंप्स और फुल-विड्थ लाइट बार रात के समय इसे बेहद आकर्षक बनाते हैं।
पैनोरमिक डिस्प्ले और प्रीमियम कैबिन
इंटीरियर के मामले में किया ने इस बार बड़ा दांव खेला है। डैशबोर्ड पर अब एक बड़ा '30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले' मिलता है। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन और 12.3-इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक साथ जुड़े हुए हैं। साथ ही AC कंट्रोल के लिए 5.0-इंच की अलग स्क्रीन दी गई है। फीचर्स की लिस्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पीछे की तरफ झुकने वाली (रेकलीनिंग) सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम विकल्प शामिल हैं। म्यूजिक के लिए इसमें 8-स्पीकर वाला बोस (Bose) साउंड सिस्टम और केबिन का माहौल बदलने के लिए 64-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
पावरफुल इंजन और मल्टीपल गियरबॉक्स
इंजन के मामले में किया ने अपने भरोसेमंद लाइन-अप को जारी रखा है। ग्राहकों को इसमें तीन मुख्य ऑप्शन मिलते हैं। पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (113bhp) है जो रोजाना की सिटी ड्राइविंग के लिए बेस्ट है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 158bhp की जबरदस्त पावर देता है, जो हाईवे और तेज रफ्तार के शौकीनों की पहली पसंद बनेगा। तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 114bhp की पावर और शानदार टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल (MT), iVT, DCT और ऑटोमैटिक (AT) गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं, ताकि हर यूजर अपनी पसंद के हिसाब से कार चुन सके।
वेरिएंट्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी
किया ने नई सेल्टोस के लाइन-अप को काफी सरल रखा है। यह कार मुख्य रूप से चार वेरिएंट्स में यानि HTE, HTK, HTX और GTX में उपलब्ध होगी। स्पोर्टी लुक चाहने वालों के लिए GTX ट्रिम में 'X-Line' पैकेज भी दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें किया कनेक्ट 2.0 (Kia Connect 2.0) सपोर्ट मिलता है, जो ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स के जरिए कार को हमेशा अपडेट रखता है। साथ ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा इसे और भी स्मार्ट बनाती है।
