1 जनवरी 2026 से महंगी हो जाएंगी ट्रायम्फ की सभी बाइक्स, अभी बुक करने पर होगी हजारों की बचत!
Triumph Bikes Price Hike News: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) 1 जनवरी 2026 से अपनी सभी बाइक्स के दाम बढ़ाने जा रही है। Speed 400 और Scrambler 400X समेत सभी मॉडल्स महंगे होंगे।

Image Source: triumphmotorcycles.in
Triumph Bikes Price Hike: अगर आप नए साल में अपने लिए एक दमदार और स्टाइलिश बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। दिग्गज बाइक निर्माता ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) ने भारत में अपनी सभी बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है। यह नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएंगी। कंपनी के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर पॉपुलर 400cc सेगमेंट की बाइक्स पर पड़ने की उम्मीद है। ऐसे में पुराने रेट पर बाइक बुक करने के लिए आपके पास सिर्फ 31 दिसंबर 2025 तक का ही समय बचा है।
क्यों बढ़ रही हैं Triumph बाइक्स की कीमतें?
कंपनी ने इस प्राइस हाइक के पीछे मुख्य वजह बढ़ती इनपुट कॉस्ट और हाल ही में 350cc से ऊपर की बाइक्स पर बदले गए GST नियमों को बताया है। दरअसल, सितंबर 2025 में जब सरकार ने 350cc से ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर टैक्स बढ़ाया था, तब ट्रायम्फ ने ग्राहकों से इसकी ज्यादा कीमत नहीं वसूली थी। ब्रांड ने फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए पुरानी कीमतों को ही जारी रखा था, लेकिन अब नए साल से कंपनी इन बढ़े हुए खर्चों की भरपाई करने के लिए कीमतों में बदलाव करेगी।
Speed 400 और Scrambler 400 X पर क्या होगा असर?
ट्रायम्फ की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स Speed 400 और Scrambler 400 X हैं, जिन्हें कंपनी ने बजाज ऑटो के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया है। ऑटो एक्सपर्ट्स और डीलर सूत्रों की मानें तो इन मॉडल्स की एक्स-शोरूम कीमतों में ₹8,000 तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर आप ऑन-रोड प्राइस की बात करें, तो यह अंतर ₹10,000 से ₹12,000 के बीच जा सकता है। ट्रायम्फ की नई Speed T4 और हाल ही में लॉन्च हुई Thruxton 400 की कीमतों में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
इन बड़े मॉडल्स के लिए भी बढ़ेंगे दाम
सिर्फ 400cc रेंज ही नहीं, बल्कि ट्रायम्फ की प्रीमियम बाइक्स भी महंगी होने जा रही हैं। इसमें कंपनी की मॉडर्न क्लासिक सीरीज Bonneville, रोडस्टर सीरीज Street Triple और Speed Triple के साथ-साथ एडवेंचर लवर्स की फेवरेट Tiger लाइनअप भी शामिल है। हालांकि, प्रीमियम मॉडल्स के लिए कंपनी ने अभी तक सटीक डेटा शेयर नहीं किया है, लेकिन 1 जनवरी 2026 से इनकी कीमतों में 2% से 3% तक का उछाल देखा जा सकता है।
बजट में बाइक खरीदने का शानदार मौका
अगर आप ट्रायम्फ की प्रीमियम राइड का अनुभव कम बजट में करना चाहते हैं, तो 31 दिसंबर 2025 तक बुकिंग करना फायदेमंद साबित होगा। ट्रायम्फ ने साफ तौर कहा है कि जो ग्राहक साल के अंत तक अपनी बुकिंग और पेमेंट प्रोसेस पूरी कर लेंगे, उन्हें मौजूदा एक्स-शोरूम रेट्स का ही लाभ मिलेगा।
बाजार में किससे है असली मुकाबला?
भारत में ट्रायम्फ की 400cc बाइक्स का सीधा मुकाबला Royal Enfield Guerrilla 450, Harley-Davidson X440 और KTM 390 Duke जैसी पावरफुल बाइक्स से रहता है। अब अगले महीने यानि 1 जनवरी 2026 से प्राइस हाइक के बाद ट्रायम्फ अपनी वैल्यू-फॉर-मनी इमेज को बाजार में कैसे बरकरार रखती है, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
