Begin typing your search above and press return to search.

1 फरवरी 2025 से मारुति सुजुकी की गाड़ियां होंगी महंगी! जल्दी देखें पूरी लिस्ट, कहीं देर न हो जाए

Maruti Suzuki Price Hike February 2025: मारुति सुजुकी की कारों की कीमतें 1 फरवरी 2025 से बढ़ने जा रही हैं। बढ़ोतरी ₹1,500 से लेकर ₹32,500 तक होगी। अगर आप नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो जल्दी करें।

1 फरवरी 2025 से मारुति सुजुकी की गाड़ियां होंगी महंगी! जल्दी देखें पूरी लिस्ट, कहीं देर न हो जाए
X
By swapnilkavinkar

Maruti Suzuki Price Hike February 2025: मारुति सुजुकी, भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी, एक बार फिर अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है। ये नई कीमतें 1 फरवरी 2025 से लागू हो जाएंगी। अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, खासकर मारुति सुजुकी की, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी, कितनी बढ़ेंगी, और क्यों बढ़ेंगी। साथ ही, हम आपको ये भी सलाह देंगे कि अगर आप नई गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको क्या करना चाहिए।

कितनी बढ़ेंगी कीमतें?

मारुति सुजुकी ने बताया है कि वो अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। यानी, कुछ गाड़ियों की कीमत में 1,500 रुपये की मामूली बढ़ोतरी होगी, तो कुछ गाड़ियों की कीमत में 32,500 रुपये तक की बड़ी बढ़ोतरी होगी। ये बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडलों पर अलग-अलग होगी। सबसे ज्यादा कीमत सेलेरियो गाड़ी की बढ़ेगी, जबकि सबसे कम बढ़ोतरी सियाज और जिम्नी की कीमतों में होगी। इसका मतलब है कि अगर आप सेलेरियो खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे ज्यादा पैसे देने होंगे। वहीं, अगर आप सियाज या जिम्नी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कम पैसे देने होंगे।

किन गाड़ियों की बढ़ेंगी कीमतें?

मारुति सुजुकी की लगभग सभी गाड़ियों की कीमतें बढ़ेंगी। यानी, मारुति सुजुकी की कोई भी ऐसी गाड़ी नहीं है जिसकी कीमत नहीं बढ़ेगी। कुछ प्रमुख गाड़ियां, जिनकी कीमतें बढ़ेंगी, वो हैं:

गाड़ी का नामकीमत में बढ़ोतरी
ऑल्टो के1019,500 रुपये तक
एस-प्रेसो5,000 रुपये तक
सेलेरियो32,500 रुपये तक
वैगन आर13,000 रुपये तक
स्विफ्ट5,000 रुपये तक
डिजायर10,500 रुपये तक
ब्रेज़ा20,000 रुपये तक
अर्टिगा15,000 रुपये तक
ईको12,000 रुपये तक
सुपर कैरी10,000 रुपये तक
इग्निस6,000 रुपये तक
बलेनो9,000 रुपये तक
सियाज1,500 रुपये तक
एक्सएल610,000 रुपये तक
फ्रोंक्स5,500 रुपये तक
इनविक्टो30,000 रुपये तक
जिम्नी1,500 रुपये तक
ग्रैंड विटारा25,000 रुपये तक

क्यों बढ़ रही हैं कीमतें?

मारुति सुजुकी ने बताया है कि बढ़ती लागत के कारण उन्हें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। दरअसल, गाड़ियों को बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से कंपनियों को नुकसान हो रहा है। इस नुकसान को कम करने के लिए कंपनियां गाड़ियों की कीमतें बढ़ाती हैं। यानी, जब कच्चे माल की कीमत बढ़ती है तो कंपनियों को गाड़ी बनाने में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसलिए, वो अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाकर उन पैसों को वसूल करती हैं।

आपके लिए क्या है सलाह?

अगर आप मारुति सुजुकी की नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यही सलाह है कि जल्द से जल्द गाड़ी खरीद लें। 1 फरवरी 2025 से पहले गाड़ी खरीदने पर आपको बढ़ी हुई कीमत नहीं देनी होगी। यानी, अगर आप 1 फरवरी 2025 से पहले गाड़ी खरीदते हैं तो आपको वही कीमत देनी होगी जो अभी है। लेकिन, अगर आप 1 फरवरी 2025 के बाद गाड़ी खरीदते हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत देनी होगी। इसलिए, अगर आप पैसे बचाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द गाड़ी खरीद लें।

पूरी लिस्ट कहां देखें?

आप मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलर से मिलकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं कि किस गाड़ी की कितनी कीमत बढ़ी है। मारुति सुजुकी की वेबसाइट पर आपको हर गाड़ी की नई और पुरानी कीमत की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलर से मिलकर भी इस बारे में जानकारी ले सकते हैं। डीलर आपको ये भी बता सकता है कि किस गाड़ी पर कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है और आपको गाड़ी कब तक मिल सकती है।

क्या ये पहली बार हो रहा है?

नहीं, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। हर साल कंपनियां बढ़ती लागत के कारण गाड़ियों की कीमतें बढ़ाती हैं। ये एक आम बात है। यानी, ऐसा नहीं है कि सिर्फ मारुति सुजुकी ही अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही है। दूसरी कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही हैं। इसलिए, अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बढ़ी हुई कीमत देने के लिए तैयार रहना चाहिए।


Next Story