Begin typing your search above and press return to search.

₹1.99 लाख में लॉन्च हुई TVS Apache RTX, जानें इसके सभी फीचर्स

TVS Apache RTX Launched in India: TVS ने अपनी नई एडवेंचर बाइक Apache RTX को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 299cc का दमदार इंजन, चार राइडिंग मोड्स, क्रूज कंट्रोल और 5-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। ₹1.99 लाख की शुरुआती कीमत पर यह बाइक Himalayan और KTM को कड़ी टक्कर देगी।

TVS Apache RTX Launched in India News Hindi
X
By swapnilkavinkar

TVS Apache RTX Launched in India News Hindi: TVS मोटर कंपनी ने अपनी बिलकुल नई TVS Apache RTX को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मात्र ₹1.99 लाख रुपये रखी गई है। यह बाइक TVS के लेटेस्ट RT-XD4 प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे रैली-इंस्पायर्ड डिजाइन और लॉन्ग-डिस्टेंस टूरिंग कैपेबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन माना जा रहा है। इस लॉन्च के साथ, TVS ने एडवेंचर बाइक सेगमेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

नई Apache RTX में एक नया 299.1cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000rpm पर 35.5bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 28.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा भी मिलती है।

बाइक का नया RT-XD4 प्लेटफॉर्म बेहतर कूलिंग, स्मूथ पावर डिलीवरी और कम एमिशन सुनिश्चित करता है, जिससे लंबी राइड्स पर भी परफॉर्मेंस शानदार बनी रहती है।

एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी

TVS ने Apache RTX को टेक्नोलॉजी और फीचर्स से पूरी तरह लोड किया है। इसमें चार राइडिंग मोड्स – अर्बन, रेन, टूर और रैली दिए गए हैं, जो इंजन रिस्पॉन्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS सेटिंग्स को रास्ते के हिसाब से एडजस्ट करते हैं।

इसके अलावा, बाइक में बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, क्रूज कंट्रोल और लीनियर ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स भी मिलते हैं। 5-इंच का TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो मैप मिररिंग और नेविगेशन जैसी सुविधाएं देता है।

शानदार डिजाइन और सस्पेंशन

डिजाइन के मामले में Apache RTX बेहद एग्रेसिव और मस्कुलर दिखती है। इसका फॉरवर्ड-लीनिंग स्टांस इसे एक रैली-रेडी लुक देता है। बाइक के सिग्नेचर DRL ब्लेड्स और क्रिस्टलीय ट्विन-बीम हेडलैंप इसे भीड़ से अलग पहचान देते हैं।

सस्पेंशन के लिए इसमें WP के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें आगे लॉन्ग-ट्रैवल इनवर्टेड फोर्क और पीछे मोनो-ट्यूब फ्लोटिंग पिस्टन यूनिट शामिल है। ब्रेकिंग के लिए डुअल डिस्क ब्रेक के साथ टेरेन-एडैप्टिव ABS दिया गया है।

कीमत, वेरिएंट्स और मुकाबला

TVS Apache RTX को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

▪︎बेस वेरिएंट: ₹1.99 लाख

▪︎टॉप वेरिएंट: ₹2.14 लाख

▪︎कस्टम BTO वेरिएंट: ₹2.29 लाख

(ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी और एक्स-शोरूम हैं)

भारतीय बाजार में TVS Apache RTX का सीधा मुकाबला Royal Enfield Himalayan 450 और KTM 390 Adventure जैसी दमदार बाइक्स से होगा।

Next Story