Begin typing your search above and press return to search.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी , भारत को 53 रन की बढ़त……भारत के पास 53 रनों की लीड, पृथ्वी शॉ आउट

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमटी , भारत को 53 रन की बढ़त……भारत के पास 53 रनों की लीड, पृथ्वी शॉ आउट
X
By NPG News

एडिलेड 18 दिसंबर 2020। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए थे। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने सिर्फ 11 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए और टीम इंडिया की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त मिली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. इसके अलावा उमेश यादव ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके. शमी को कोई विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने नाबाद 73 रन बनाए।

एडिलेड टेस्ट में अश्विन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे हैं. अश्विन ने पहली पारी में 4 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. अश्विन ने सबसे पहले स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अश्विन ने नाथन लियोन (10) को भी आउट कर दिया.

69 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. टिम पेन (59 रन) और जोश हेजलवुड (8 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन- 4 विकेट, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह- 2-2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. मैथ्यू वेड – LBW जसप्रीत बुमराह – 8 रन, 2. जो बर्न्स – LBW जसप्रीत बुमराह – 8 रन, 3. स्टीव स्मिथ – बो. अश्विन कैच रहाणे – 1 रन, 4. ट्रेविस हेड – कैच और बो. अश्विन – 7 रन, 5. कैमरन ग्रीन – बो. अश्विन कैच कोहली – 11 रन, 6. मार्नस लाबुशेन – LBW उमेश यादव – 47 रन, 7. पैट कमिंस – बो. उमेश कैच रहाणे – 0 रन, 8. मिशेल स्टार्क – रन आउट पृथ्वी/साहा – 15 रन, 9. नाथन लियोन – बो. अश्विन कैच कोहली – 10 रन.

Next Story