Begin typing your search above and press return to search.

मौसी ने की भतीजे की हत्या, पहले पानी में डूबोया फिर लाश के कपड़े उतार कर फेंक दिया रेलवे ट्रे्क पर… महिला सहित तीन गिरफ्तार

मौसी ने की भतीजे की हत्या, पहले पानी में डूबोया फिर लाश के कपड़े उतार कर फेंक दिया रेलवे ट्रे्क पर… महिला सहित तीन गिरफ्तार
X
By NPG News

भाटापारा 11 अक्टूबर 2021। मारपीट से परेशान मौसी ने अपने देवर और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने ही भतीजे को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने इस मामले में मौसी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र का है।
दरअसल 10 अक्टूबर को ग्राम खमरिया मिरगी रेलवे पटरी के पास एक युवक की लाश मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त भाटापारा के सदर वार्ड के रूप में की गई। साथ ही जांच के दौरार मौके से कुछ दूरी पर ही एक बाइक भी बरामद की गई। पुलिस ने जब बाइक के बारे में जानकारी जुटाई तो पुलिस को पता चला कि, ये वाहन धीरज नाम के व्यक्ति की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर धीरज यदु और उसके साथी वासू कुर्रे को अर्जुनी षराब भटटी से पकड़ा गया।
थाने लाकर जब दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मोहित कोसले की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी वासू कुर्रे ने पुलिस को बताया कि, वो मृतक के मौसी का देवर है। माहित शराब का आदि था और शराब के नशे में वो अपनी मौसी लक्ष्मी घृतलहरे से मारपीट करता था। इसी बात से वो काफी परेशान थी और मृतक से छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई थी।
योजना के तहत ही 10 अक्टूबर को मोहित को रेलवे पटरी के पास लाया गया था। यहां पर दोनों आरोपी और महिला ने पहले तो मृतक को शराब पिलाई फिर उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान तीनों ने पानी के गड्ढे में मोहित की डूबोंकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद कोई लाश को पहचान ना ले, इसलिए उसके शव से पूरे कपड़े निकालकर रेलवे पटरी में फेंक दिया था।
इस मामले में भाटापारा थाना प्रभारी रोशन राजपूत ने बताया कि, मृतक की मौसी लक्ष्मी और उसके देवर वासु कुर्रे, धीरज यदु को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ थाने में 302 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story