Begin typing your search above and press return to search.

सावधान !…..भारत में कोरोना की दस्तक…..दो और नये मरीज मिले, अब तक 5 मरीज ….. दुनिया भर में मौत का कोहराम मचाने वाली इस बीमारी ने बढ़ायी अब देश की भी मुश्किलें

सावधान !…..भारत में कोरोना की दस्तक…..दो और नये मरीज मिले, अब तक 5 मरीज ….. दुनिया भर में मौत का कोहराम मचाने वाली इस बीमारी ने बढ़ायी अब देश की भी मुश्किलें
X
By NPG News

नयी दिल्ली 2 मार्च 2020। दुनिया में मौत का कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस की भारत में भी दस्तक हो चुकी है। आज दो और नये मरीज भारत में मिले है। अब तक करोना वायरस पीड़ितों की संख्या 5 तक पहुंच गयी है। एक केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरे केस तेलंगाना में मिला है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है.

चीन में कोरोना (COVID-19) का कहर जारी है. करोना से चीन में अब तक 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के कई देशों में अपना पैर पसार चुका है. अब भारत में कोरोना के दो पॉजीटिव केस सामने आए हैं. कोरोना का एक केस नई दिल्ली में जबकि दूसरा केस तेलंगाना में सामने आया है.

दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना की जांच पॉजीटिव आई है वह हाल ही इटली का दौरा करके आया था, जबकि तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव शख्स दुबई की यात्रा करके आया था. दुनिया के कई देशों में कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी है. चीन के बाहर ईरान और इटली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

Next Story