Begin typing your search above and press return to search.

रायपुर रेल में हमले का अलर्ट : RPF ने राजधानी पुलिस भेजकर सुरक्षा की मांग की… ड्रोन से हमले की आशंका… पुलिस हुई अलर्ट…इन क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनजर बताया गया संवेदनशील

रायपुर रेल में हमले का अलर्ट : RPF ने राजधानी पुलिस भेजकर सुरक्षा की मांग की… ड्रोन से हमले की आशंका… पुलिस हुई अलर्ट…इन क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनजर बताया गया संवेदनशील
X
By NPG News

रायपुर 12 जनवरी 2019। रायपुर रेलवे स्टेशन इलाके में हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूचना के आधार पर रेलवे परिक्षेत्र में हमले की चेतावनी दी गयी है। बोर्ड की तरफ से रायपुर रेल मंडल को भेजी गयी सूचना के बाद RPF एक्शन में है। इधर आरपीएफ ने राजधानी की खमतराई पुलिस को पत्र भेजकर सिक्युरिकी की मांग की है। जानकारी के मुताबिक ड्रोन या इससे मिलती-जुलती इक्यूपमेंट से हमले की आशंका है।

खमतराई पुलिस को भेजे गये पत्र में आरपीएस ने रेलवे की सीमाओं में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पत्र में जेनरल यार्ड में सुरक्षा देने की मांग के साथ-साथ वैगन यार्ड, जनरल स्टोर यार्ड, एक्सचेंज यार्ड में सुरक्षा की मांग की गयी है।

इस मामले में CSP अभिषेक महेश्वरी ने भी पत्र मिलने की पुष्टि की है…उन्होंने कहा है कि

“आरपीएफ की तरफ से पत्र भेजा गया है, उन्होंने सुरक्षा के संदर्भ में साथ निगरानी रखने और सुरक्षा की मांग की है, पत्र के आधार पर पुलिस आगे सुरक्षा के संदर्भ में कार्रवाई करेगी”

Next Story