Begin typing your search above and press return to search.

मोरारी बापू पर हमला : द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने आए सुप्रसिद्ध कथावाचक पर BJP के पूर्व MLA का हमला… भाजपा की ही सांसद ने बचाया

मोरारी बापू पर हमला : द्वारकाधीश मंदिर दर्शन करने आए सुप्रसिद्ध कथावाचक पर BJP के पूर्व MLA का हमला… भाजपा की ही सांसद ने बचाया
X
By NPG News

द्वारिका 18 जून 2020। कथावाचक मोरारी बापू पर गुरुवार को गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में हमला हुआ। वे यहां मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण दर्शन के लिए आये आए थे। वे मंदिर परिसर में जिस जगह बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे, वहां भाजपा के पूर्व विधायक पबुभा माणेक अचानक पहुंचे और बापू को मारने को दौड़ पड़े। तभी दाहिनी ओर बैठीं जामनगर से भाजपा सांसद पूनम ने बीच बचाव कर बापू को बचा लिया। हालांकि मार खाने से बापू बच गये, लेकिन पूर्व विधायक ने उन्हें जमकर गाली गलौच किया।

कथावाचक मोरारी बापू को मारने दौड़े ...

दरअसल, पूर्व विधायक माणेक का कहना था कि मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस वजह से अहीर समाज में गुस्सा है। माणेक नारे लगाते हुए अचानक कमरे में पहुंचे थे। सांसद पूनम माडम ने पहले बीच-बचाव किया। इसके बाद वे मोरारी बापू को कमरे से बाहर ले गईं।मौके पर मौजूद द्वारका के स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक माणेक की इस हरकत का विरोध किया और उन्हें समझाया। लोग माणेक को मंदिर परिसर से दूसरी जगह ले गए। बता दें, मोरारी बापू पर हमला करने वाले पबुभा माणेक द्वारका के पूर्व विधायक हैं। वे 1990 से लेकर अब तक 7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। दो दिन पहले ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी दस्तावेजों में गलत जानकारी देने के मामले में डिस्क्वालिफाई कर दिया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले यूपी में एक कथा के दौरान मोरारी बापू ने भगवान कृष्ण को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने श्रीकृष्ण के वंशजों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और उनके भाई बलराम को शराबी कहा था. इसका वीडियो वायरल हो गया था.इस वीडियो के वायरल हो जाने से अहीर समाज में खासा रोष व्याप्त था. इस बात की जानकारी मिलते ही मोरारी बापू ने एक और वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर सभी श्रीकृष्ण भक्तों से माफ़ी मांगी थी. लेकिन मोरारी बापू की टिप्पणी को लेकर ही गुरुवार को बीजेपी नेता पबुभा ने मोरारी बापू पर हमला करने की नाकाम कोशिश की.

Next Story