वोटिंग के बीच पत्रकारों के काफिले पर हमला, आई चोट… शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर फेंके गए पत्थर…

नईदिल्ली 1 अप्रैल 2021. पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मतदान के बीच शुभेंदु अधिकारी और पत्रकारों के काफिले पर हमला किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव किया गया है। इस हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उनके काफिले में मौजूद कुछ अन्य गाड़ियों को नुकसान हुआ है. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है।
नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के काफिले के पीछे जब इंडिया टीवी की गाड़ी चल रही थी तो उस समय प्रदर्शनकारियों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थर फेंके और उसके पीछे चल रही मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। पत्थरबाजी की वजह से इंडिया टीवी संवाददाता पवन नारा को चोटें आई हैं। अन्य मीडिया कर्मियों को भी चोटें लगी हैं। यह हमला शतंगाबाड़ी के पास हुआ है।
इंडिया टीवी के पत्रकार पवन नारा ने बताया कि मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी शभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में हर पोलिंग बूथ कर रहे हैं और उनको साथ में मीडिया भी कवर कर रहा है, ऐसे ही एक पोलिंग बूथ से जब शुभेंदु अधिकारी निकले तो उनके काफिले के पीछे मीडिया की गाड़ियां भी थी। पवन नारा ने बताया कि शुभेंदु अधिकारी के काफिले के पीछे चल रही इंडिया टीवी की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई जिसमें वे घायल हो गए, उन्होंने बताया कि पत्थरबाजों ने इंडिया टीवी की गाड़ी के ऊपर पत्थर और ईंटें फेंकना शुरू कर दिए, पत्थरबाजी में गाड़ी के सीशे टूटे हैं और अंदर बैठे लोगों को चोटें आई हैं।