स्टिंग करने गये पत्रकार पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार… गांजे की खबर कवरेज करने गया था पत्रकार
रायपुर 13 जून 2020। गांजा ब्रिकी की सूचना पर स्टिंग करने गये पत्रकार पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया है। हमले में पत्रकार को मामूली चोट आयी है। दरअसल मामला उरला के पेपसी कंपनी के पास की है। घायल पत्रकार का नाम शेख अल्ताफ है। पत्रकार अपने साथी कैमरामेन मोह. रफीक के साथ गांजा ब्रिकी का स्टींग करने के लिये ग्राहक बनकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान गांजा बेच रहे लोगों को पत्रकार पर शक हुआ आरोपियों ने पत्रकार का मोबाइल और दो पहिया वाहन में रखे माइक को छीनकर हाथापाई करने लगे। उतने में दीपक सिंह नाम के आरोपी ने चाकू निकालकर पत्रकार पर हमला कर दिया।
हालांकि हमले में पत्रकार को मामूली चोट आयी है, जिसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले। घटना की शिकायत पत्रकार ने उरला थाने में की है। पुलिस ने दीपक सिंह, राजकुमार, अमित तिवारी के खिलाफ धारा 294, 323, 341, 394, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना में शामिल अमित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कर रही है।