Begin typing your search above and press return to search.

52 साल की उम्र में विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की शादी, जानिए कौन हैं पत्नी?… महेश भट्‌ट बोले-मैंने उससे कहा था कि तुम्हारी शादी लंबे समय तक …

52 साल की उम्र में विक्रम भट्ट ने गुपचुप तरीके से की शादी, जानिए कौन हैं पत्नी?… महेश भट्‌ट बोले-मैंने उससे कहा था कि तुम्हारी शादी लंबे समय तक …
X
By NPG News

मुंबई 6 अक्टूबर 2021। विक्रम भट्ट बीते साल श्वेतांबरी सोनी से शादी कर चुके हैं। उन्होंने यह बात सबसे छिपाकर रखी थी। दूसरी ओर उनकी वाइफ इंस्टाग्राम पर लगातार इस बारे में पोस्ट करती रहीं लेकिन किसी को इसकी खबर नहीं लग सकी। विक्रम भट्ट ने अपनी वाइफ के बर्थडे पर पोस्ट किया जिसके बाद यह खबर फिर सुर्खियों में आ गई।

खबरों की मानें तो विक्रम भट्ट ने श्वेताबंरी सोनी के साथ शादी की है. अब करीब सालभर बाद विक्रम भट्ट की शादी का खुलासा फैंस के सामने हुआ है.टाइम्स की खबर के अनुसार हालांकि कि विक्रम भट्ट ने अभी तक शादी पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है. ऐसे में हर किसी की निगाह इस पर है जब विक्रम शादी पर मुहर लगाएंगे.

Secret no more: Filmmaker Vikram Bhatt marries Shwetambari Soni; here's what we know so far | Feedaddy

विक्रम ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ के लिए कविता लिखी है साथ में लिखा है, हैपी बर्थडे माय लव। वहीं श्वेतांबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई पोस्ट किए हैं जिनमें विक्रम भट्ट को हसबैंड बताया है। श्वेतांबरी सोनी के इंस्टा बायो में उन्होंने लिखा है कि वह दो हैंडसम लड़कों की मां हैं। उन्होंने अपने बेटों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। श्वेतांबरी सोनी ने कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह दुलहन बनी दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज पर लोगों ने उनको बधाई दी है, शायद ये उनकी शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें हैं।

Vikram Bhatt and Shwetambari Soni hitched since a year? The art gallery owner addresses him as husband on social media

इससे पहले विक्रम भट्ट की पहली शादी सालों पहले अदिति भट्ट के साथ हुई थी. विक्रम और अदिति ने एक लंबे समय पर अपने रिश्ते को जिया था और फिर दोनों ने साल 1998 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. विक्रम भट्ट और अदिति भट्ट की एक बेटी कृष्णा हैं.

विक्रम भट्ट की अफेयर लाइफ काफी चर्चा में रही हैं. विक्रम के कई एक्ट्रेस के साथ रिलेशन में रहने की बातें होती रही हैं. विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल को डेट किया है. विक्रम और सुष्मिता सेन के लिवइन में रहने की खबरें तक आई थीं. हालांकि एक वक्त पर दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.

Vikram Bhatt Secretly Tied The Knot With Shwetambari Soni in 52 Age, Says Reports: Shwetambari Soni के साथ Vikram Bhatt ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी !! फोटो हुई वायरल

वहीं विक्रम भट्‌ट की श्वेतांबरी सोनी से शादी को लेकर उनके मेंटर डायरेक्टर महेश भट्‌ट ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, “विक्रम भट्ट ने पिछले साल सितंबर में लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली थी। तब विक्रम ने मुझे फोन किया और कहा था-‘बॉस मेरी शादी हो रही है। चूंकि शादी समारोह के लिए आमंत्रित किए जा सकने वाले लोगों की संख्या पर लॉकडाउन के कारण प्रतिबंध है और इन कोविड समय में आपकी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मैं आप पर बोझ नहीं डालूंगा और आपको आने के लिए नहीं कहूंगा। लेकिन, हम इस शादी को सभी से छिपाकर रखने वाले हैं।’ उसकी इस बात पर मैंने उससे कहा था, ‘विक्रम तुम बिल्ली की तरह हो, आंख बंद करके दूध पी रहे हो, यह सोचकर कि कोई देख नहीं रहा है। यह आक्रामक मीडिया का युग है, सुनिश्चित करता हूं कि आपकी शादी लंबे समय तक छिपी नहीं रहेगी।”

Next Story