Begin typing your search above and press return to search.

IG दीपांशु काबरा से ट्वीटर पर पूछा…अगर पत्नी हसबैंड से कहे मैं अपने मायके से कभी नही आऊंगी, तो क्या इसकी शिकायत कहीं कर सकते हैं ?…..फिरकी पर आईजी दीपांशु काबरा का दिलचस्प जवाब ….. पढ़कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पायेंगे

IG दीपांशु काबरा से ट्वीटर पर पूछा…अगर पत्नी हसबैंड से कहे मैं अपने मायके से कभी नही आऊंगी, तो क्या इसकी शिकायत कहीं कर सकते हैं ?…..फिरकी पर आईजी दीपांशु काबरा का दिलचस्प जवाब ….. पढ़कर आप भी हंसे बिना नहीं रह पायेंगे
X
By NPG News

रायपुर 30 जुलाई 2020। कोरोना संकट में ट्वीटर कई जरूरतमंदों के लिए वरदान बन गया है। गुहार से भरे एक ट्वीट लाखों हाथ मदद के लिए आगे बढ़ा देते हैं। छत्तीसगढ़ में इसी कोरोना संकट के बीच मदद का एक बड़ा नाम IPS दीपांशु काबरा का भी है। ट्वीटर पर सबसे एक्टिव इस सीनियर IPS ने कोरोना काल में जितनी मदद ट्वीटर के जरिये प्रदेश में की है, वो एक मिसाल से कम नहीं। ये बात दीगर है कि कई सीरियस प्राब्लम के समाधान के बीच कुछ ऐसे दिलचस्प सवालों से भी उनका सामना हो जाता है, जो कोरोना के डर के बीच मुस्कुराने का मौका दे देती है।

ऐसे ही एक सवाल का बिलासपुर IG का सामना हुआ बुधवार की रात को। दरअसल हुआ यूं कि एक ट्वीटर पर यूजर्स ने ट्वीट कर आईजी साहब से पूछ लिया,

“अगर पत्नी अपने husband को अपने मायके से कभी नही आऊंगी बोलती है तो क्या इसकी शिकायत कोई फोरम में कर सकते हैं ???जैसे 112 ,या कोई हेल्पलाइन” अब ये किसी पीड़ित की गुहार थी, या फिर आईजी साहब की फिरकी लेने का इरादा… लेकिन उसके बाद जो कुछ हुआ, उसने आईजी दीपांशु काबरा के लिए तारीफों के पुल बंध गये…

अब ये सवाल होना था कि लोगों ने सवाल को लेकर एटीएम निर्भर 36गढ़िया नाम के यूजर पर चुटकी लेना शुरू कर दिया। सवाल को लेकर कईयों ने उसकी जमकर खिंचाई की तो कईयों ने खूब हंसी भी उड़ायी।

हालांकि ये सवाल आईजी दीपांशु काबरा और एडीजी आरके विज दोनों से था, लेकिन जवाब दीपांशु काबरा की तरफ से आया। एडीजी आरके विज फिलहाल कोरोना पॉजेटिव हैं, और परिवार के साथ एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में दीपांशु काबरा ने जिस जबरदस्त अंदाज में ट्वीटर यूजर्स को जवाब दिया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया। आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा…

अब IPS दीपांशु काबरा का ये दिलचस्प जवाब लिखना था कि ट्वीटर पर मजे लेने वालों की कतार लग गयी। एक यूजर ने लिखा…

पत्नीवर्ता पतियों का ये हाल देख के मेरा पत्नी ना बनने का फ़ेसला ओर मज़बूत हो गया

तो वहीं एक यूजर ने लिखा..

Party dega, aisa mazal hai bande ki… Rafael is here… Now Wife can strike from her parents ‘ home without crossing the border…

फिलहाज मजकिया सवाल पर आईजी दीपांशु काबरा का जवाब काफी वायरल हो रहा है। और आईजी साहब को इस जवाब के लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

Next Story