Begin typing your search above and press return to search.

एशियाई चैंपियनशिप: मैरीकॉम करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई, दस सदस्यीय महिला टीम घोषित

एशियाई चैंपियनशिप: मैरीकॉम करेंगी भारतीय चुनौती की अगुवाई, दस सदस्यीय महिला टीम घोषित
X
By NPG News

नई दिल्ली 8 अप्रेल 2021। ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) 21 से 31 मई तक यहां होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दस सदस्यीय भारतीय महिला टीम की चुनौती की अगुवाई करेंगी। बता दें कि मैरीकॉम छह बार की एशियाई पदकधारी हैं, जिसमें पांच स्वर्ण पदक शामिल हैं। उन्होंने 2019 में पिछले चरण इस प्रतियोगिता में नहीं खेलने का फैसला किया था। उन्होंने एक साल पहले ओलंपिक का टिकट कटाने के बाद अपने पहले प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में हाल में स्पेन में कांस्य पदक जीता था। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) भी शामिल हैं।
विश्व चैंपियन मैरी कॉम की कामयाबी का राज है उनके पति का साथ - the Secret of mary kom winning boxing match is her husband | Dailynews
टीम: मोनिका (48 किग्रा), मैरीकॉम (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैसमीन (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), प्विलाओ बासुमत्री (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), साविटी (81 किग्रा), अनुपमा (81 किग्रा से अधिक)

Next Story