Begin typing your search above and press return to search.

Monsoon Season Smart Hack: अब बारिश के दिनों में गीले कपड़े सुखाने की टेंशन ख़त्म; अपनाये ये देशी तरीका, जो है बेहद असरदार

Rainy Season Smart Hack: बारिश के मौसम में कपड़ों को सुखाना बेहद ही मुश्किल काम हो जाता है, तब जब कई दिनों से सूरज की एक किरण धरती पर न पड़ी हो। लेकिन अब टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है, कियोंकि आज हम आपको कुछ देशी तरीके बताने वाले है जो आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाले। तो आइये जानते है क्या है वो देशी तरीका।

Monsoon Season Smart Hack: अब बारिश के दिनों में गीले कपड़े सुखाने की टेंशन ख़त्म; अपनाये ये देशी तरीका, जो है बेहद असरदार
X

NPG FILE PHOTO

By Ashish Kumar Goswami

Monsoon Season Smart Hack: बरसात का मौसम जितना सुहावना होता है, कपड़े सुखाने में उतना ही परेशानी भी होती है। बारिश में धोए कपड़े छत या बालकनी में सूख नहीं पाते, जिससे घर में नमी बढ़ जाती है और कपड़े भी बदबूदार हो जाते हैं। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपको बताएंगे घर के अंदर कपड़े जल्दी और आसानी से सूखाने के कुछ बढ़िया तरीके, साथ ही कुछ उपयोगी कपड़ा सुखाने वाले रैक और स्टैंड के बारे में, जो बेहद असरदार तरीका है।

सबसे पहले अगर आपके घर में खिड़कियां हैं, तो उनके पास कपड़े टांगें क्योंकि वहां अच्छी हवा आती है, जिससे कपड़े जल्दी सूख जाते हैं। इसके आलावा बड़े बिल्डिंग या अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपने कपड़ों को बालकनी में सूखा सकते है। वहीं, अगर आपके पास वॉशिंग मशीन है, तो कपड़ों को ड्रायर से स्पिन करके निकाले और फिर उन्हें घर के अंदर जैसे बाथरूम के दरवाजे के पीछे या बेडरूम में फैला कर पंखा चलाएं। पंखा चलाने से कपड़े तेजी से सूखेंगे।

इसके आलावा आजकल बाजार में फोल्डेबल ड्रायिंग रैक और स्टैंड भी मिलते हैं, जो घर के किसी भी हिस्से में आराम से फिट हो जाते हैं। ये रैक काफी कपड़े एक साथ सुखा सकते हैं और इनका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है। आप इन्हें लिविंग रूम, किचन या बालकनी के अंदर रख सकते हैं।

बारिश के मौसम में कपड़ों को जल्दी सूखाने के लिए कपड़े धोते ही तुरंत सुखाने का काम निपटाएं। गीले कपड़ों को देर तक बास्केट में न रखें क्योंकि उसमें बैक्टीरिया और फफूंदी लग सकती है। साथ ही, कपड़ों के प्रकार के अनुसार अपनी वॉशिंग मशीन पर सही धुलाई चक्र का चयन करें ताकि कपड़े अच्छे से साफ और सुरक्षित तरीके से साफ़ हो सके।

कपड़े सूखने के बाद कॉलर या हेम जैसे हिस्सों में नमी बच सकती है। इसे दूर करने के लिए हल्की इस्त्री (आयरन) जरूर करें, जिससे कपड़ों की ताजी खुशबू बनी रहे और बैक्टीरिया न पनप सकें। खुशबूदार डिटर्जेंट और फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करने से कपड़े लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।

इसके आलावा अलमारी में कपड़ों को ताज़ा रखने के लिए कपूर की टिकिया या सूखे नीम के पत्ते डालें, ये कपड़ों को गंध और कीड़ों से बचाते हैं। साथ ही, घर में अपनी वॉशिंग मशीन को भी हफ्ते में एक बार सफाई दें ताकि कपड़े धोने में कोई बदबू न आए।

घर के अंदर कपड़े सुखाने के लिए आप पंखे, रूम हीटर या हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे कपड़ों पर हेयर ड्रायर से गर्म हवा देना या इस्त्री करना भी कपड़ों की नमी दूर करने का अच्छा तरीका है। कपड़ों को अच्छे से फैलाकर हैंगर पर टांगें ताकि हवा उन्हें चारों ओर से छू सके और वे जल्दी सूख जाएं।

Next Story