
मुंबई 26 मार्च 2021. अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने 9 साल पहले 25 मार्च को अपनी मां को खो दिया था। अभिनेता अर्जुन ने उसी साल अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। हालांकि, एक मेडिकल कंडीशन साल 2012 में मोना शौरी कपूर को उनके बच्चों से दूर ले गई। अब बोनी कपूर की पत्नी की नौवीं पुण्यतिथि पर अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने उन्हें याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल पोस्ट किए हैं। दोनों के लिए अपनी मां को खोना और जिंदगी में आगे बढ़ना काफी कठिन रहा है।

अर्जुन कपूर ने मोना कपूर की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है। इसी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बेहद इमोशनल बातें लिखी हैं जिसे पढ़कर किसी का भी दिल भर आए। अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘इसे 9 साल हो गया है, यह उचित नहीं है मुझे आपकी याद आती है, मां वापस लौट आओ ना प्लीज…। मुझे याद आती है कि आप मेरी चिंता करती थीं। मुझे याद आती है आपके फोन की जब आपका नाम मेरी मोबाइल स्क्रीन पर दिखता था। याद आती है जब मैं घर आकर आपको देखता था।’
‘आपकी हंसी, आपकी खुशबू, आपका मुझे अर्जुन बुलाना और वो मेरे कानों को छूती आपकी आवाज सब कुछ याद आता है। मुझे आपकी बहुत याद आती है मां। मुझे आशा है कि जहां भी होंगी ठीक होंगी। मैं भी ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ज्यादातर दिनों में मैनेन करता हूं लेकिन मुझे आपकी याद आती है लौट आओ ना.
