Begin typing your search above and press return to search.

Apps Banned In India: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को किया बैन, अश्‍लील कंटेंट देने का आरोप

Apps Banned In India: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट को बड़ा एक्शन लिया है. मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Apps Banned In India: सरकार की बड़ी कार्रवाई, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को किया बैन, अश्‍लील कंटेंट देने का आरोप
X
By Neha Yadav

Apps Banned In India: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. मंत्रालय ने 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया है.

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी आदेश मुताबिक़, ये सभी ऐप्स और वेबसाइट अश्लील प्रकाशित करते थे. इन्हे पहले भी चेतवानी दी गयी गयी थी इसके बावजूद ये अश्लील सामग्री प्रकाशित कर रहे थे. जिसके बाद आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत इन एप्स, वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म को किया गया ब्लॉक

  • Dreanu Filma
  • Yesma
  • Uncut Adda
  • Neon X VIP
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Tri Flicka
  • X Prume
  • Xtramood
  • MoodX
  • Mojflis
  • Het Shots VIP
  • Fugi
  • Chikoolin
  • Prime Play

ये 57 अकाउंट हुए बैन

फेसबुक और एक्स समेत अलग - अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 57 अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है.

  • फेसबुक - 12
  • इंस्टाग्राम - 17
  • एक्स - 16
  • यूट्यूब - 12

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story