Begin typing your search above and press return to search.

JEE के परीक्षार्थियों की बस के लिए वाहन प्रभारी नियुक्त, शहर के इन 10 जगहों पर वाहन होंगे उपलब्ध

JEE के परीक्षार्थियों की बस के लिए वाहन प्रभारी नियुक्त, शहर के इन 10 जगहों पर वाहन होंगे उपलब्ध
X
By NPG News

रायपुर 31अगस्त 2020। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेईई के परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने के लिए विशेष बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने दिए है। राष्ट्रीय स्तर के आइआइटी जेईई की परीक्षा आज से प्रारंभ हो रही है। वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश में बस की सेवाएं बंद है। इसको विशेष ध्यान में रखते हुए रायपुर जिले के विद्यार्थी के लिए परीक्षा में सम्मलित होने के लिए यातायात बस की विशेष सुविधाएं दी जा रही है।जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई परीक्षा में सम्मलित हो रहे है,अथवा उनके पास परीक्षा केंद्र शहर के लिए आने जाने की व्यवस्था नही है, ऐसे परीक्षार्थी हेल्प लाईन नम्बर 99266- 15200 पर सम्पर्क कर सकते है। इसके अलावा जिले के संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी -संदीप अग्रवाल 74158-41725, तहसीलदार दीपक भारद्वाज 98916- 65115 पर आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।

परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को ले जाने के लिए वाहन के प्रभारी नियुक्त किये गए है। जिसमे देवपुरी फल मार्केट धमतरी के वाहन प्रभारी मिथिलेश पांडे मोबाइल नंबर 94060 10647, कृषि विश्वविद्यालय महासमुंद रोड के वाहन प्रभारी आर सी जोशी मोबाइल नंबर 997763 6292, आरटीओ कार्यालय बिलासपुर रोड वाहन प्रभारी सुदर्शन पनका मोबाइल नंबर 70893 90546,जीरो पॉइंट बलौदाबाजार रोड वाहन प्रभारी विजय कुमार साहू मोबाइल नंबर 89669 33020,टाटीबंध भिलाई दुर्ग रोड टीकाराम देवांगन मोबाइल नंबर 98271 93299,आरंग तहसील कार्यालय प्रभारी रामेश्वर ठाकुर मोबाइल नंबर 9977600721,अभनपुर तहसील कार्यालय वाहन प्रभारी गजेंद्र मोबाइल नंबर 81037 89427,तिल्दा तहसील कार्यालय प्रभारी पुष्पराज वर्मा मोबाइल नंबर 883 916 4524,खरोरा तहसील कार्यालय के प्रभारी श्री ललित कुमार वर्मा मोबाइल नंबर 9131 851943 और कलेक्टर कार्यालय में वाहन रिजर्व में रहेगा।

Next Story