Begin typing your search above and press return to search.

लॉन्च हुआ Apple का सस्ता iPhone SE 2, जानें इस नए आईफोन की कीमत से लेकर इसके फीचर के बारे में….

लॉन्च हुआ Apple का सस्ता iPhone SE 2, जानें इस नए आईफोन की कीमत से लेकर इसके फीचर के बारे में….
X
By NPG News

नईदिल्ली 17 अप्रैल 2020. ऐपल ने आज अपना कम दाम वाला आईफोन एसई 2 (iPhone SE 2) या आईफोन 9 (iPhone 9) लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा सबसे सस्ता मोबाइल फोन है। इससे पहले कंपनी ने 2016 में आईफोन एसई (iPhone SE) लॉन्च किया था। जिस एसई-2 को लेकर बीते कुछ महीनों से चर्चा हो रही थी, उसे आज कंपनी ने लॉन्च कर दिया है।

इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि ऐपल 31 मार्च को iPhone SE 2 की लॉन्चिंग करेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका।

iPhone SE (2nd Gen) आपको 64GB, 128GB और 256GB के मॉडल में ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट रेड में मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 42500 रुपए से शुरू होगी। यह ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन है। यह आईफोन (XR) से सस्ता है।

iPhone SE (2nd Gen) की विशेषता

डिस्प्ले- iPhone SE (2nd Gen) में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्पले है। इसके साथ ही इसमें A13 Bionic चिप दिया गया है। यही चिप आईफोन 11 केस सीरीज में भी दिया गया है।

कैमरा- iPhone SE (2nd Gen) में 12 MP का एक रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे f/1.8 तकनीक से लैश है, जो रात में तस्वीर को बेहतर बनाती है। यही कैमरा iPhone XR में इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 7MP का है। इससे 1080p HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। नए आईफोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो यह नया और सस्ता आईफोन पुरान आईफोन 8 की तरह दिख रहा है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Touch ID बटन भी दिया गया। iPhone 9 या iPhone SE 2 ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट में आपको मिलेंगे।

कीमत- आईफोन की बात कर रहे हैं तो दाम जानना महत्वपूर्ण है। एपल के इस सस्ते आईफोन की कीमत की शुरुआत 42,500 से होगी।

Next Story