मुंबई 18 मार्च 2020। कोरोना से बचने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें पानी और साबुन से लगातार हाथ धोना शामिल है। यह भी कहा गया कि हाथों को साफ करने के लिए सेनेटाइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कोरोन वायरस से बचने के लिए तमाम हॉलीवुड और बॉलीवुड सेबेल्स सामने आ रहे हैं। हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर की ओर से के-पॉप, अरनॉल्ड श्वार्जनेगर जैसे हॉलीवुड स्टार्स के अलावा बॉलिवुड सेलेब्स जैसे प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को सेफ हैंड्स चैलेंज दिया गया। इस कड़ी में अनुष्का शर्मा ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में अनुष्का शर्मा लोगों को हाथ धोने के तरीके सिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए किस तरह हाथों को अच्छी तरह से वॉश करना चाहिए। अनुष्का ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इसके अलावा उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी सेफ हैंड्स चैलेंज को एक्सेप्ट किया था।