Begin typing your search above and press return to search.

JIO का एक और धमाकेदार प्लान…. 2020 वाला आफर बंद, अब इस नये प्लान में ग्राहकों को मिलेगा सबकुछ ज्यादा… जानिये इसके बारे में…

JIO का एक और धमाकेदार प्लान…. 2020 वाला आफर बंद, अब इस नये प्लान में ग्राहकों को मिलेगा सबकुछ ज्यादा… जानिये इसके बारे में…
X
By NPG News

नई दिल्ली 21 फरवरी 2020। Reliance Jio ने नया 2,121 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। Reliance Jio ने अपने लोकप्रिय प्लान New Year 2020 को बंद कर दिया है। नया रीचार्ज प्लान प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा देता है। इसमें अनलिमिटेड मुफ्त जियो से जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। 2,121 रुपये के जियो प्रीपेड रीचार्ज पैक में मिलने वाले फायदे कंपनी के 2,020 रुपये प्रीपेड प्लान से काफी मेल खाते हैं, लेकिन 2,020 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसे दिसंबर में “2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर” के रूप में शुरू किया गया था।

कंपनी ने इस प्लान को इस प्लान साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ग्राहकों को दी जा रही थी. इतना ही इसमें रोजाना 1.5 जीबी डाटा, फ्री SMS और Jio एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता था, प्लान की कीमत 2199 रुपये थी. लेकिन अब कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत New Year 2020 से भी कम है।

जियो ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2,121 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान को लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा इस नए प्लान को गूगल पे और पेटीएम सहित कुछ अन्य थर्ड-पार्टी रीचार्ज चैनलों के जरिए भी रीचार्ज कराया जा सकता है। Telecom Talk के मुताबिक, 2,121 रुपये के प्लान को लॉन्च करने के साथ Jio ने 2,020 रुपये के रीचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि कंपनी ने इस प्लान को दिसंबर में ‘2020 हैप्पी न्यू ईयर ऑफर’ के तहत लॉन्च किया था। 2,020 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान भी प्रति दिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, असीमित मुफ्त जियो से जियो और लैंडलाइन कॉल का फायदा देता था, लेकिन इसमें 365 दिनों की वैधता मिलती थी।

Jio के इस नए प्लान की कीमत 2121 रुपये है, लेकिन इसकी वैलिडिटी कम है. इस प्लान में ग्राहकों 365 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री एसएमएस और Jio एप्स का एक्सेस मिलेगा. लेकिन अनलिमिटेड कॉलिंग सिर्फ Jio नेटवर्क पर ही मिलेगी. जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस प्लान में सिर्फ 12,000 मिनट्स ऑफर किये जा रहे हैं. इस प्लान में कुल 504 जीबी डाटा ग्राहकों को मिलेगा जोकि काफी ज्यादा है.

Jio के इस नए प्लान का का सीधा मुकाबला वोडाफोन के 2399 रुपये वाले प्लान और एयरटेल के 2398 रुपये वाले प्लान से होगा. अब देखना होगा Jio के इस नए प्लान के आने के बाद इसे ग्राहकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

Next Story