Begin typing your search above and press return to search.

‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ का एन्ड्रॉइड एप तैयार, गूगल प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड…. इस तरह से बच्चों की पढ़ाई के लिए होगा बड़ा फायदेमंद …

‘पढ़ई तुंहर दुवार‘ का एन्ड्रॉइड एप तैयार, गूगल प्ले स्टोर से किया जा सकता है डाउनलोड…. इस तरह से बच्चों की पढ़ाई के लिए होगा बड़ा फायदेमंद …
X
By NPG News

रायपुर 16 अगस्त 2020। कोरोना संकट में बच्चे पढ़ाई से दूर ना हो जायें…इसे लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ऑनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से पढ़ाई शुरू करायी गयी है, ताकि बच्चों में पढ़ाई की लय बरकरार रहे। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए एक नया एप लांच किया है। ‘पढ़ई तुंहर दुवार’ कार्यक्रम में अंतर्गत छत्‍तीसगढ़ शासन के स्‍कूल श‍िक्षा व‍िभाग एवं एन.आई.सी. ने म‍िलकर एक एन्‍ड्रायड एप तैयार क‍िया है. इसका लाभ यह है क‍ि जब आपके पास इंटरनेट हो तब आप कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड किये वीड‍ियो और अन्‍य कंटेंट जब इंटरनेट उपलब्‍ध नही हो तब ऑफ लाइन भी देखे जा सकते हैं. यह एप दूरस्‍थ अंचलों के ल‍िये बहुत उपयोगी है. आप इसे गूगल प्‍ले स्‍टोर से इस ल‍िंक से डाउनलोड कर सकते हैं –https://play.google.com/store/apps/details?id=in.cgschools.learningapp

ये एप बेहद खास है और बच्चों के बेहद उपयोभी भी है। ऑनलाइन शिक्षा की योजना ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ का लाभ लगभग 22 लाख बच्चों को मिल रहा है तथा 2 लाख शिक्षक-शिक्षिकाएं इस व्यवस्था से जुड़े हैं। हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख आलोक शुक्ला ने आफलाइन के तीन माध्यमों की प्रदेश में इजाजत दी है, इन माध्यमों के जरिये बच्चों की आफलाइन पढ़ाई काफी बेहतर तरीके से हो रही है।

Next Story