भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के प्यार में पागल थी अमृता सिंह…गुपचुप की थी सगाई, फिर ये कहकर तोड़ दिया रिश्ता… पढ़ें पूरी खबर

नईदिल्ली 9 फरवरी 2021. भारत में क्रिकेट ऐसा खेल माना जाता है, जिसके करोड़ों फैंस है, क्रिकेटर इस देश में सुपरस्टार हैं, बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता पुराना रहा है, इन दो अलग-अलग दुनिया के सितारों के बीच अकसर प्यार परवान चढा है, इन्हीं में से एक लव स्टोरी आज हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, ये लव स्टोरी है टीम इंडिया के मौजूदा मुख्य कोच रवि शास्त्री और एक्ट्रेस अमृता सिंह की ।क्रिकेट गलियारों में ये खबर ज़ोरों पर है कि 56 साल के रवि शास्त्री अपने से 20 साल छोटी एक्ट्रेस निमरत कौर को डेट कर रहे हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब रवि शास्त्री का नाम किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा है। साल 1980 के दौर में भी रवि शास्त्री और एक्ट्रेस अमृता सिंह के लव अफेयर की खबरों ने सभी का ध्यान खूब खींचा था। 80 के दशक में रवि को क्रिकेट टीम का पोस्टर ब्वॉय कहा जाता था, जिन पर लाखों लड़कियां जान छिड़कती थीं। उनकी महिला फैन फॉलोइंग की कमी नहीं थी। शादी से पहले उनके और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के लव अफेयर की चर्चा भी गरम रही थी। अमृता खुलेआम उन्हें स्टेडियम में चियर भी करती थीं। दोनों की नजदीकियां तब सुर्खियों में आईं जब एक मैगजीन के कवर पर दोनों साथ नजर आए।
अमृता सिंह की सैफ अली खान से 1991 में शादी काफी चर्चित रही थी। वजह यह थी कि परंपरागत शादियों से अलग राह अपनाते हुए अमृता सिंह ने अपने से 13 साल छोटे सैफ का दामन थामा था। हालांकि अमृता सिंह के लिए सैफ अली खान पहला प्यार नहीं था। उनसे पहले वह अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री के प्यार में थीं। यहां तक कि दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी। यदि ऐसा होता तो शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी से लेकर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली तक चले आ रहे बॉलीवुड और क्रिकेट के संबंधों की किताब में एक पन्ना अमृता और रवि शास्त्री का भी होता।
1980 के दशक में दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। उस समय रवि शास्त्री क्रिकेट की पिच पर धमाल मचा रहे थे तो अमृता सिंह एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थीं। दोनों ने अपने प्यार को छिपाया भी नहीं और एक मैगजीन कवर पेज के लिए साथ में फोटोशूट भी कराया था। इस फोटोशूट के साथ ही दोनों ने औपचारिक तौर पर अपने रिश्ते को स्वीकारा भी था। कहा जा है कि 1986 में दोनों की सगाई भी हुई थी, लेकिन दोनों शादी तक नहीं पहुंच सके।
उस दौरान दोनों के रिश्तों में दरार के बीच रवि शास्त्री का एक बयान आया था, ‘मैं एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहता। मैं एक ऐसी वाइफ चाहता हूं, जिसके लिए उसका घर और बच्चे प्राथमिकता में हों।’ उनके इस बयान पर जवाब देते हुए अमृता सिंह ने कहा था, ‘फिलहाल मैं पूरी तरह अपने करियर में बिजी हूं। पर निश्चित तौर पर कुछ सालों के बाद मैं फुल टाइम वाइफ और मां बनने के लिए तैयार हूं।’इसके बाद ही दोनों का रिश्ता समाप्त हो गया। इसके बाद रवि शास्त्री ने 1990 में ऋतु से शादी कर ली थी और अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी। हालांकि दोनों के ही रिश्ते सफल नहीं रहे। अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच 2004 में तलाक हो गया था, जबकि रवि शास्त्री और ऋति के संबंधों में 2012 में खटास आ गई थी। पिछले दिनों रवि शास्त्री और एक्ट्रेस निमरत कौर के बीच प्रेम संबंध की खबरें आई थीं। हालांकि दोनों ओर से इसके बारे में पुष्टि नहीं की गई थी।