फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर यामी गौतम ने लिखा ‘ओपन लेटर’, बाला में नॉमिनेशन ना मिलने पर लिखा लेटर

Update: 2020-02-20 10:45 GMT

मुंबई 20 फरवरी 2020 सुपरहिट फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली और फिल्म उरी से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम हाल ही में हुए 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर सोशल मीडिया पर एक स्पेशल नोट लिखा है। इस नोट के जरिए एक तरफ यामी गौतम ने जहां अवार्ड शो और आयोजकों को जमकर लताड़ा लगाई वहीं अपने फैंस और दर्शकों को धन्यवाद कहा है। यामी गौतम का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वारयरल हो रहा है वहीं इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों ने कमेंट कर यामी की पहल की तारीफ की है। यामी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन, विक्रांत मैसी ,आयुष्मान खुराना, काजल अग्रवाल और दीया मिर्जा ने कमेंट किया है।

दरअसल, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम अभिनीत फिल्म बाला पिछले वर्ष 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स का बहुत प्यार मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल हुई । वहीं इस फिल्म के फैंस को उमींद थी कि 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में यामी गौतम को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। वहीं यामी गौतम को अवार्ड न मिलने से सोशल मीडिया पर फिल्मफेयर अवार्ड को यूजर्स ने फिक्स्ड कहते हुए शो मेकर्स को खूब खरी खरी सुनाई। अब इस मामले पर एक्ट्रेस यामी गौतम खुद सामने आईं हैं। उन्होंने अपने फैंस और शो मेकर्स के लिए एक ओपन लेटर लिखा है।

इंस्टाग्राम पर यामी गौतम ने एक ओपन लेटर को शेयर करते हुए लिखा है कि -‘ कुछ ऐसा है, जिसमें मैं आप सबसे शेयर करना चाहती हूं। फिल्म ‘बाला’ के लिए मेरी अनदेखी करते हुए नामांकित ना किए जाने से जुड़े अनगनित संदेशों के कारण मैं अपना पक्ष रखने के लिए बाधित महसूस कर रही हूं। ईमानदारी से कहूं तो एक पुरस्कार जीतने की उपलब्धि आत्मविश्वास को और मजबूत करता है हालांकि इससे भी अधिक नामांकन अपने में आपकी मेहनत और काबिलियत के प्रति प्यार और सम्मान के स्वरूप होता है। सम्मानीय निर्णायक मंडल इस फिल्म जगत के कुछ वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं जिन्होंने सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसलिए मैं पूरी इज्जत से उनके सोच को स्वीकार करूंगी।’

 

यामी ने आगे कहा, ‘आखिरी में सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि सिर्फ अनुभव ही आपको आत्मविश्वास से लबरेज और मजबूत बनाता है। इस साल मुझे इंडस्ट्री, क्रिटिक्स, मीडिया, साथ के प्रतिभावान कलाकारों और सबसे जरूरी-आप दर्शकों से मुझे जो प्यार, भरोसा मिला है वह बहुत मायने रखता है। यह मुझे लगातार अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं, आप कौन हैं, बस कभी हार मत मानिए और आगे बढ़ते रहिए।’

Similar News